खुद का बिजनेस करने वालों के लिए अमेजन लाया सुनहरा ऑफर, हाथ से न जानें दें तगड़ी कमाई का मौका
व्यापार करने वालों के लिए यह खबर बहुत खास होगी। दरअसल, आपको अमेजन पर अपने खुद के बिजनेस से पैसे कमाने का बढ़िया मौका मिल सकता है। इसके बारे में अमेजन ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण घोषणा की है...

The Chopal News : भविष्य में आपको अमेजन, एक ई-कॉमर्स कंपनी, से बड़ी रकम कमाने का अवसर मिल सकता है। इसका कारण यह है कि अमेजन, खासकर निर्यात के मामले में, भारत में अपना कार्यालय शुरू करने जा रहा है। अब जब अमेजन भारत से अपना निर्यात बढ़ाएगा, उसे सप्लायर्स की आवश्यकता होगी। इसलिए अगर आप ट्रेडिंग या उत्पादन करते हैं, तो आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं।
अमेजन का दावा है कि वह भारत से 1.66 लाख करोड़ रुपए की एक्सपोर्ट करने वाली है। कंपनी ने 2025 तक लक्ष्य रखा है। रॉयटर्स ने भूपेन वाकांकर, अमेजन के ग्लोबल ट्रेड डायरेक्टर को बताया कि हम अपने कारोबार को बढ़ाने में लगे हैं। इस साल हमारे साथ कई नए उद्यमी जुड़े हैं, जिससे हमें अपना बिजनेस बढ़ाना आसान हुआ है।
‘मेड इन इंडिया’ की डिमांड बढ़ी -
भूपेन काकांकर का कहना है कि दुनिया के कई बाजारों में ‘मेड इन इंडिया’ प्रोडक्ट्स की डिमांड बढ़ी है. ऑर्गेनिक हेल्थ सप्लीमेंट, बाथ टॉवेल, जूट के पायदा और बच्चों के रोबोटिक गेम्स वो कैटेगरी हैं जिनमें खूब डिमांड देखने को मिली है. अमेजन का 11 दिन का स्पेशल शॉपिंग फेस्टिवल ‘Black Friday Cyber Monday’ भी शुरू होने वाला है.
अमेजन 2015 से कर रहा एक्सपोर्ट -
अमेजन ने भारतीय प्रोडक्ट्स को विदेश में एक्सपोर्ट करने की शुरुआत 2015 में की थी. इसके लिए अमेजन ग्लोबल ट्रेड सर्विस शुरू की गई थी. तब इसमें बहुत कम प्लेयर्स या कहें सप्लायर्स अमेजन के साथ जुड़े थे. अब उसके इस प्रोग्राम का हिस्सा एक लाख से ज्यादा स्मॉल मैन्यूफैक्चरर्स हैं. अमेजन के इस प्लेटफॉर्म पर बिजनेसेस को सीधे कस्टमर्स से जुड़ने में मदद मिलती है. अमेजन से जुड़ने वाले कई एक्सपोटर्स वो हैं, जो अपनी कॉरपोरेट जॉब छोड़कर फर्स्ट टाइम एक्सपोर्टर बने हैं. अमेजन ने भी ग्लोबल सेलिंग प्रोग्राम की सब्सक्रिप्शन फीस कुछ वक्त के लिए 120 डॉलर से घटाकर 1 डॉलर की है.
ये पढ़ें - Old Note : अगर आपके पास है 5 का ये खास नोट तो मिलेंगे पूरे 2 लाख रुपये, देखें बेचने का तरीका