The Chopal

राजस्थान में किसानों की बल्ले-बल्ले करेगी भजनलाल सरकार, खर्च से बनेंगे रिकॉर्ड

Rajasthan News : राजस्थान की भजनलाल सरकार किसानों को कम ब्याज दर पर छोटी और लंबी अवधि पर लोन उपलब्ध करवाएगी. किसानों को यह ऋण सहकारी भूमि विकास बैंकों के माध्यम से दिया जाएगा. सरकार ने बैंकों को 130 करोड़ रुपये के लोन किसानों को बांटने का टारगेट दिया है.

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में किसानों की बल्ले-बल्ले करेगी भजनलाल सरकार, खर्च से बनेंगे रिकॉर्ड

Rajasthan News : राजस्थान में चाहे कांग्रेस की सरकार हो या फिर बीजेपी, किसानों को साधने में कोई सरकार पीछे नहीं रहती है. राज्य में अल्पकालीन फसली ऋण का दायरा समय पर समय पर सरकारे बढ़ाती आई है. एक बार फिर से राज्य सरकार ने किसानों के लिए ऋण का दायरा बढा दिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसानों को ब्याज मुक्त फसली ऋण मिल सके. 

ऋण वितरण का दायरा बढा

राजस्थान में नए वित्तीय वर्ष से 35 लाख किसानों को 25 हजार करोड़ का ऋण बंटेगा. यह इतिहास में पहली बार होगा, जब किसानों को इतना ऋण बंटेगा. इससे पहले भी सरकारों ने ऋण वितरण का लक्ष्य बढ़ाया है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को ऋण वितरित किया जा सके.

किस साल कितने किसानों को ऋण बंटा

साल किसानों की संख्या ऋण बंटा
2019-20  21,85,808 9000 करोड़
2020-21 26,34,355 15,000 करोड़
2021-22 28,47,703 18,000 करोड़
2022-23 29,71,582 19,000 करोड़
2023-24 31,40,457 22,000 करोड़
2024-25  30,43,000 21,000 करोड़

7 साल में 16 हजार करोड़ बढ़ी राशि

आंकड़ों के मुताबिक, 7 साल में ब्याज मुक्त फसली ऋण 9 हजार करोड़ से 25 हजार करोड़ तक पहुंच गया है यानी ऋण वितरण की राशि 16 हजार करोड़ तक बढ़ गई है. 7 साल में ये राशि तीन गुना से भी ज्यादा पहुंच गई है. इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारें किसानों पर कितनी मेहरबान हो रही है.