The Chopal

भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर से 2 राज्यों समेत कई इलाकों में सफर बनेगा आरामदायक

Bhopal Kanpur Economic Corridor : देश के दो राज्यों मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को जोड़ने के लिए सरकार द्वारा फोरलेन सड़क बनाने की योजना बनाई जा रही है। जिसके तहत केंद्र सरकार ने 3589 करोड रुपए बजट मंजूर कर दिया है। सरकार द्वारा जल्द ही पर तैयार कर 526 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

   Follow Us On   follow Us on
भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर से 2 राज्यों समेत कई इलाकों में सफर बनेगा आरामदायक

Kanpur Bhopal Economic Corridor : केंद्र सरकार बड़े शहरों की आपसी कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए सड़कों और हाईवे का जाल बिछा रही है। जिसके अंतर्गत मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और उत्तर प्रदेश के कानपुर को जोड़ने के लिए सरकार फोरलेन सड़क का निर्माण करने जा रही है। सरकार द्वारा इस कार्य को अनुमति दे दी गई है। केंद्र सरकार इस परियोजना पर 3589 करोड रुपए खर्च कर 526 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने जा रही है। जिसका मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों को फायदा मिलने वाला है। सड़क का निर्माण हो जाने के बाद मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बीच आपसी कनेक्टिविटी काफी आसान हो जाएगी।

कॉरिडोर भोपाल से विदिशा, ग्यारसपुर, सागर जिले से होते हुए छतरपुर जिले के सतई घाट तक जाएगा। सतई घाट से यूपी के कैमाहा और फिर कानपुर तक बनाया जाएगा। छतरपुर से होकर गुजरने वाला सागर – कबरई हाइवे भी भोपाल- कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है। पांच फेज में बन रहे इस हाइवे का पहले चरण का निर्माण शुरु हो चुका है।

भोपाल कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत पहले एमपी में रोड बनाई जाएगी। कुल 526 किमी लंबे कॉरिडोर की एमपी में लंबाई 360 किमी हाेगी। एमपी में यह परियोजना 4 चरणों में पूरी की जाएगी। एमपी के छतरपुर के सतई घाट से यूपी के कैमाहा तक रोड बनेगी जहां से करीब 165 किमी दूर कानपुर को कनेक्ट किया जाएगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जनवरी 2023 में इस इकॉनामिक कॉरिडोर की घोषणा की थी। भोपाल कानपुर के बीच नई परियोजना का सबसे ज्यादा फायदा वहां होगा जहां अभी 2 लेन रोड है। 

कॉरिडोर में ये सड़कें भी चौड़ी होकर 4 लेन हो जाएंगी। भोपाल कानपुर 4 लेन से दोनों शहरों के बीच की दूरी तो ज्यादा नहीं घटेगी पर सड़क चौड़ी और सपाट बन जाने से यात्रा में करीब 2 घंटे का समय बच सकेगा। अभी इसमें 12 घंटे लगते हैं।