The Chopal

Delhi Metro : इस नई मेट्रो लाइन पर बनाए जाएंगे 5 नए स्टेशन, DPR में किया गया बदलाव

Noida Sector-62 to Sahibabad New Metro Line : दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी है। नोएडा सेक्टर- 62 से साहिबाबाद के बीच नई मेट्रो लाइन बनाई जाएगी। इस लाइन पर पांच नए स्टेशन बनाए जाएंगे।
   Follow Us On   follow Us on
Delhi Metro: 5 new stations will be built on this new metro line, changes made in DPR

Delhi Metro : नोएडा सेक्टर- 62 से साहिबाबाद तक मेट्रो परियोजना की डीपीआर संशोधित होगी। इसमें रूट के मेट्रो स्टेशन और लागत की जानकारी अपडेट कर दी जाएगी। इस संबंध में मंगलवार को हुई बैठक में जीडीए उपाध्यक्ष ने डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए। जीडीए मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन को जोड़ने में जुटा है। 

पहले वैशाली और नोएडा सेक्टर-62 से मोहनगर तक मेट्रो फेज तीन के दो प्रोजेक्ट की योजना थी, जिसकी कुल लागत 3325.22 करोड़ रुपये आ रही है। इस कारण जीडीए अधिकारियों ने दो रूट की जगह एक रूट को ही आगे लेकर चलने का निर्णय लिया। इसमें नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो रूट को प्रथमिकता देते हुए आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया।

मंगलवार को नोएडा सेक्टर-62 से साहिबाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर जीडीए और डीएमआरसी के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। इसमें पूर्व में तैयार की गई डीपीआर पर चर्चा की गई। जीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व में तैयार डीपीआर दो प्रोजेक्ट को ध्यान में बनाई गई थी। साथ ही इन प्रोजेक्ट की लागत उस वक्त के अनुसार तय की गई थी। जबकि अब एक प्रोजेक्ट पर आगे बढ़ना है, तो उसके अनुसार नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद तक की डीपीआर को संशोधित कर तैयार किया जाए, जिसमें प्रोजेक्ट पर आने वाली सही लागत का भी पता चल सके। 

फिर इस प्रोजेक्ट की फंडिंग कराते हुए आगे बढ़ने पर विचार किया जाएगा। पिछले महीने हुई बोर्ड बैठक में जीडीए इस प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में ले गया था, जिसमें नई डीपीआर बनाने की बात कही गई थी। इसपर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए जीडीए को डीएमआरसी के साथ सर्वे कर संशोधित डीपीआर तैयार कराने के निर्देश दिए थे।

इस रूट पर चार की जगह हो सकते हैं पांच स्टेशन

नोएडा से साहिबाबाद रूट की लंबाई 5.17 किलोमीटा है। इस रूट पर अभी तक चार स्टेशन हैं। यह वैभव खंड, इंदिरापुरम, शक्ति खंड और सेक्टर पांच वसुंधरा मेट्रो स्टेशन है। ऐसे में एक स्टेशन साहिबाबाद भी बढ़ सकता है।

जीडीए के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा, 'नोएडा सेक्टर 62 से साहिबाबाद मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर संशोधित होगी। इस संबंध में डीएमआरसी के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। इस डीपीआर के तैयार होने के बाद प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जाएगा।'

इस रूट की बढ़ सकती है लागत

पूर्व में नोएडा सेक्टर 62 से वसुंधरा कट तक मेट्रो प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कराई गई थी। इसकी प्रस्तावित लागत 1,517 करोड़ रुपये थी। अब जीडीए नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलाएगा। संशोधित डीपीआर में इसकी लागत बढ़ने की पूरी संभावना है।

यात्रियों को राहत मिलेगी

नोएडा से साहिबाबाद तक मेट्रो चलने से मेट्रो की रेड और ब्लू लाइन जुड़ सकेंगी। रैपिड एक्स स्टेशन से मेट्रो साहिबाबाद स्टेशन को जोड़ दिया जाएगा। यात्रियों को राहत मिलेगी।

Also Read: High Court : किसी को कहा मर जाओ अगर वो मर गया तो क्या दर्ज होगी FIR, हाईकोर्ट ने की महत्वपूर्ण टिप्पणी

News Hub