The Chopal

7 करोड़ PF खाताधारकों को EPFO ने दिया बड़ा अपडेट

EPFO Interest Rate: ईपीएफओ (EPFO) के सात करोड़ मेंबर्स को ब्याज दरों की घोषणा का इंतजार है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अभी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ (EPFO) को वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बिना ब्याज दरों की घोषणा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। ईपीएफओ (EPFO) हर वित्त वर्ष के लिए ब्याज दरों की घोषणा करता है। आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

   Follow Us On   follow Us on
EPFO gives big update to 7 crore PF account holders

The Chopal News:  हर वित्त वर्ष के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ब्याज दरों की घोषणा करता है। ये वह ब्याज दरें होती हैं, जिनपर पीएफ खाताधारकों को संबंधित वित्त वर्ष में उनकी जमा राशि पर इंट्रस्ट दिया जाएगा। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) को ब्याज दरों की घोषणा नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं। इसे जबतक वित्त मंत्रालय से मंजूरी न मिल जाए। वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बिना ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड यानी सीबीटी को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए ब्याज दरों का ऐलान नहीं करने के लिए कहा गया है।

क्या घाटे में चल रहा ईपीएफओ

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईपीएफ नुकसान में चला गया है। ईपीएफओ श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अंतर्गत आता है। अभी ईपीएफओ के 7 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं। ईपीएफओ इनके इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड और इंप्लॉई पेंशन स्कीम को मैनेज करता है। वित्त वर्ष 2021-22 की बात करें तो इसके 449.34 करोड़ रुपये के सरप्लस का अनुमान था। इसी वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने 197.72 करोड़ रुपये का नुकसान दर्ज किया है।

Also Read: Buildings Construction : जब देश में नहीं था सीमेंट, जानें कैसे बनते थे मजबूत घर व किले

ऐसे तय होता है ब्याज

ईपीएफ की ब्याज दर वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 8.15 फीसदी है। पिछले वर्ष यानी 2021-22 में यह 8.10 फीसदी थी। ऐसे में यह इससे थोड़ी ज्यादा है। बता दें कि ईपीएफ खाते में ब्याज का कैलकुलेशन मासिक आधार पर होता है, लेकिन जमा वित्तीय वर्ष के अंत में किया जाता है। ईपीएफओ के सीबीटी के साथ हर साल बैठक के बाद वित्त मंत्रालय की ओर से ईपीएफ ब्याज दर निर्धारित की जाती है।

जानकारी को करें अपडेट

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने मेंबर्स के अकाउंट में नाम, आधार सहित 11 जानकारी को अपडेट करने के लिए बीते दिनों नई प्रक्रिया जारी की है। ऑर्गनाइजेशन की ओर से जारी नए सर्कुलर में नाम, लिंग, जन्म तिथि, पिता का नाम, संबंध, वैवाहिक स्थिति, जॉइन करने की तारीख, छोड़ने का कारण, छोड़ने की तारीख, राष्ट्रीयता और आधार संख्या को अपडेट करने की मंजूरी दी गई है।

नए Noida का मास्टर प्लान तैयार, वेयरहाउस व छोटे उद्योगों का भी होगा खास इंतजाम