The Chopal

राजस्थान के इन जिलों में बनाई जाएगी फोरलेन सड़क, रिंग रोड का होगा विस्तार

Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में फोरलेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। प्रदेश के इन जिलों में फोरलेन मार्ग का निर्माण हो जाने के बाद यातायात काफी सुगम होगा साथ ही समय भी बचेगा।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान के इन जिलों में बनाई जाएगी फोरलेन सड़क, रिंग रोड का होगा विस्तार

Four Lane Highway In Rajasthan : राजस्थान में सड़कों का विस्तार किया जा रहा है। नसीराबाद देवली वाया केकड़ी फोरलेन का निर्माण अगस्त-सितंबर के दौरान शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है। फोरलेन बनने के बाद यातायात काफी सुगम होगा साथ ही समय भी बचेगा। 

फोरलेने सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनने जा रही है, वहीं रिंग रोड का भी विस्तार किया जाएगा। जो फोरलेन बनेगी। इसकी जानकारी केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम ने मीडिया के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि नसीराबाद से देवली फोरलेन सड़क के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा चुका है। कुछ तकनीकी समस्याएं आ रही थी। जिस पर संशोधन कर लिया गया है। जल्द ही प्रथम चरण में केकड़ी से देवली तक का निर्माण कार्य आरंभ होगा।

दूसरे फेज में नसीराबाद से केकड़ी तक बनेगी सड़क

आगे उन्होंने बताया कि दूसरे फेज में नसीराबाद से केकड़ी की सड़क बनेगी। इस परियोजना के अंतर्गत देवली और गुलगांव में नए बाईपास का निर्माण होगा, जो सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ेगा। इस योजना में खारी और बनास नदियों पर भी नए पुल बनाई जाएगी। यह नवागत फोरलेन मार्ग दो राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने का कार्य करेगा। फोरलेन बनने के बाद इलाके में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा इसके साथ ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

रिंग रोड का होगा विस्तार

विधायक के अनुसार नायकी से उगाई तक बनी रिंग रोड की तकनीकी खामियों को दूर किया जाएगा। उगाई से जयपुर रोड तक रिंग रोड को फोरलेन में परिवर्तित किया जाएगा। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। ताकि उचित समय पर कार्य पूरा हो सके।