The Chopal

इस ऐप के आगे Google मैप भी फीका, अब रोड़ के साथ साथ बताएगा सड़क के गड्ढे

अगर आप भी किसी अनजान जगह सफर करते हो तो आपको वहां के रूट और लोकेशन की ज्यादा जानकारी नहीं है. आप हमेशा गूगल मैप की मदद ली जाती हैं. परंतु इसमें कई बार आपको परेशानियों हो जाती है. चलिए जानते है..
   Follow Us On   follow Us on
Google Map also pales in front of this app, now it will tell you about the potholes along with the road.

The Chopal : अगर आप भी किसी अनजान जगह सफर करते हो तो आपको वहां के रूट और लोकेशन की ज्यादा जानकारी नहीं है. आप हमेशा गूगल मैप की मदद ली जाती हैं. परंतु इसमें कई बार आपको परेशानियों हो जाती है. इस समस्या के समाधान के लिए हम आपको यहां एक ऐसे मैपिंग ऐप की जानकारी होनी चाहिए, जो गूगल मैप से भी अधिक एडवांस है. चलिए बताते है विस्तार से..

हम जिस मैपिंग ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं उसका नाम मैप्ल्स (Mappls) है, इसे मैप माई इंडिया नाम की कंपनी चलाती है. भारत में ज्यादातर गाड़ियों में कंपनी द्वारा फिट किए गए सिस्टम में मैप्स की सुविधा भी यही कंपनी उपलब्ध करवाती है. मैपल्स ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर या ऐपल स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. 

ये भी पढ़ें - बच्चे के साथ फॉलो करें ये 5 टिप्स, बन जायेगा अटूट रिश्ता

जब भी आप किसी लंबे पुल की तरफ या हाईवे की तरफ बढ़ते हैं तो अक्सर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि पुल के ऊपर से जाना है या बगल से जाना है, क्योंकि गूगल मैप आपको यह नहीं दिखाता है. लेकिन मैपल्स आपको अलग से 3D व्यू में पूरा रास्ता भी दिखाता है और बोलकर समझाता भी है.  कभी-कभी हम बहुत जल्दबाजी में होते हैं और भूल जाते हैं कि अब सड़कों पर हाई स्पीड कैमरा लग चुके हैं जो सीधे आपके मोबाइल पर चालान भेज देता है. 

इससे बचने के लिए मैपल्स आपको सड़क पर मौजूद सभी स्पीड कैमरा और उनकी तय स्पीड लिमिट के बारे में पहले से बता देता है.   मैपल्स ऐप आपको सफर में आने वाले गड्ढों के बारे में भी पहले से जानकारी देता रहता है ताकि आपका सफर आरामदायक बना रहे और आप अपनी यात्रा का मजा ले पाएं. इससे एक्सीडेंट की संख्या में कमी आ सकती है और गड्ढों की वजह से आपकी गाड़ी को होने वाला नुकसान भी काफी हद तक कम हो जाता है. 

जब आप किसी ट्रिप पर जाते हैं तो आपका काफी पैसा टोल टैक्स चुकाने में भी खर्च होता है. आप जिस जगह जा रहे हैं उसके रास्ते में कितने टोल आने वाले हैं और किस टोल पर आपका कितना पैसा कटेगा यह भी मैपल्स आपको पहले से बता देता है.

ये भी पढ़ें - UP Bijli Vibhag: यूपी बिजली विभाग में इस तरह मिलेगा 10 अंको का खाता नंबर, यह है तरीका