The Chopal

LIC की शानदार स्कीम, बिना सरकारी नौकरी के मिलेगी 16 हजार रुपये महीना पेंशन

LIC - आज हम आपको अपनी इस खबर में एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है। जिसमें आप बिना सरकारी नौकरी के भी 16 हजार रुपये महीना पेंशन ले सकते है। बता दें कि इस स्कीम में आप जितना मोटा निवेश करेंगे, उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगी. आप मिनिमम 1 लाख रुपये से निवेश कर सकते हैं....

   Follow Us On   follow Us on
Great scheme of LIC, you will get pension of Rs 16 thousand per month without government job

LIC Superhit Scheme: जीवन बीमा निगम (LIC) हर वर्ग के निवेशकों के लिए कई आकर्षक पॉलिसी ऑफर करता है और सुरक्षित निवेश के लिए बड़ी संख्या में निवेशक एलआईसी पॉलिसी में भरोसा रखते हैं. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वालों को पेंशन का सिक्योरिटी नेट नहीं मिलता है, ऐसे में पहले से रिटायरमेंट प्लानिंग करना जरूरी हो जाता है. रिटायरमेंट कॉर्पस तैयार करने के लिए बहुत से निवेश के विकल्प उपलब्ध हैं, इनमें से LIC का प्लान एनुइटी प्लान LIC Jeevan Akshay Policy भी शामिल है. रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए आप इस प्लान को भी चुन सकते हैं

LIC Jeevan Akshay Policy के बारे में खास डीटेल्स-

जीवन अक्षय प्लान एक इमीडिए एनुइटी प्लान है, जोकि सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है और इसमें एकमुश्त राशि डालनी होती है. आप एनुइटी महीने में एक बार, तीन महीने में, साल में दो बार या फिर पूरे साल में एक बार डाल सकते हैं. प्लान शुरू होने के साथ ही इसमें पेआउट मिलने लगता है, ऐसे में आप अपने पेमेंट का ऑप्शन बाद में बदल नहीं सकते.

कितनी मिलेगी पेंशन?

इस स्कीम में आप जितना मोटा निवेश करेंगे, उतनी ज्यादा पेंशन मिलेगी. आप मिनिमम 1 लाख रुपये से निवेश कर सकते हैं. और मिनिमम उम्र 30 साल होनी चाहिए. अगर आप इस स्कीम में 5 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 28,625 रुपये का सालाना रिटर्न मिलता है. 2315 रुपये महीना, 6,988 रुपये तिमाही, हाफ ईयरली 14,088 रुपये पेंशन आता है.

हर महीने 16,000 पेंशन के लिए कितना करना होगा निवेश?

अगर आप चाहते हैं कि आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने LIC जीवन अक्षय प्लान के जरिए 16,000 रुपये की पेंशन आती रहे तो आपको इसके लिए 35 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करना होता है. इससे आपको हर महीने 16,479 रुपये, क्वार्टरली 49,744 रुपये, हाफ ईयरली 1,00,275 रुपये और ईयरली 2,03,700 रुपये का पेंशन मिलता है.

ये पढ़ें - NCR में बनेगा एक और नया एक्सप्रेसवे, करोड़ो होंगे खर्च, कई राज्यों को होगा फायदा