The Chopal

land Knowledge : आपकी ज़मीन पर किसी ने किया है कब्ज़ा तो ये कानून करेंगे सहायता

Property Big News : आज कल बहुत सारे ममले ऐसे सामने आते हैं जहाँ पर कोई शख्श किसी और की प्रॉपर्टी पर जबरन कब्ज़ा कर लेता है।  ऐसे में प्रॉपर्टी के मालिक की टेंशन बढ़ जाती है की वो उससे कब्ज़ा कैसे छुड़वाए, और ऐसा कौनसा कानून है जो मकान मालिक की इस हालत में मदद करता है आइये नीच खबर में विस्तार से जानते हैं की इस हालात में मकान मालिक कानून की किस तरह से मदद ले सकता है।

   Follow Us On   follow Us on
land Knowledge : आपकी ज़मीन पर किसी ने किया है कब्ज़ा तो ये कानून करेंगे सहायता

The Chopal : आज के समय में बहुत सारे लोग कोर्ट (court decision news) के पास ऐसे केस लेकर आते है की उनकी प्रॉपर्टी पर किसी ने कब्ज़ा (possession of land) कर लिया है। आज के समय में कई अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। कई लोग दूसरों की जमीन पर भी कब्जा (possession of land) कर लेते हैं जो एक अपराध है। संपत्ति पर हक सिर्फ उसके मालिक का होना चाहिए क्योंकि वह उसका एक कानूनी अधिकार होता है। आपको बता दें कि किसी भी संपत्ति के मालिक को यह अधिकार प्राप्त होता है कि उसकी संपत्ति पर कब्जा उसकी इच्छा के विरुद्ध नहीं होना चाहिए।

किसी भी अन्य व्यक्ति को संपत्ति के मालिक की इच्छा से ही जमीन दी जा सकती है। यह जानकर आपको भले ही हैरानी हो पर कई लोग चाकू की नोक पर या फिर जान से मारने की धमकी देकर दूसरे व्यक्ति की जमीन को अपने कब्जे में कर लेते हैं और उस जमीन के असली मालिक को जमीन से बेदखल कर देते हैं।

अगर आपकी भी जमीन पर किसी ने अवैध कब्जा (possession of land news) कर लिया है तो आपको कानून की कई तरह से मदद मिल सकती है। आपको बता दें कि भारतीय कानून में इस समस्या से निपटने हेतु संपूर्ण व्यवस्था दी गई है। इस लेख में हम आपको बताएंगे की जमीन पर अवैध कब्जे (kaise chhudayen avaidh kabza) को लेकर क्या नियम है और इससे कैसे मदद मिल सकती है।

अगर धोखाधड़ी करके किया गया है कब्जा

आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 420 के तहत अगर किसी व्यक्ति को उसकी संपत्ति से आपराधिक बल यानि डरा कर या धमका कर उसकी जमीन से बेदखल कर दिया है तो इस धारा को लागू किया जा सकता है। आप इस धारा के अंतर्गत पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करी सकते हैं।

फिर इस धारा के अंतर्गत कार्यवाही की जा सकती है। आपको बता दें कि कोई भी व्यक्ति अपने इस अधिकार का उपयोग कर सकता है।

अगर संपत्ति का किया है गलत इस्तेमाल

आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 406 के अनुसार यदि जमीन के मालिक ने किसी दूसरे व्यक्ति को एक विश्वास पर अपनी संपत्ति या जमीन दी है और उस दूसरे व्यक्ति ने दी हुई संपत्ति का गलत इस्तेमाल किया है, जमीन को ही बेच दिया है इसके अलावा अगर जमीन के मालिक के मांगने पर भी दूसरे व्यक्ति ने संपत्ति को नहीं लौटाया तो आपको बता दें कि उसे कानून के हिसाब से तीन वर्ष की जेल हो सकती है या फिर उस दूसरे व्यक्ति को भारी राशि भी चुकानी पड़ सकती है।

अगर आपके साथ ऐसा हुआ है तो इस कानून के नियम से आपको मदद मिल सकती है। इस धारा के आधार पर आप पुलिस कंप्लेंट कर सकते हैं।

अगर किसी ने बनाएं है आपकी संपत्ति के नकली दस्तावेज

आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 467 के तहत अगर किसी भी व्यक्ति ने धोखाधड़ी करके नकली दस्तावेज बनाएं है या फिर संपत्ति को अपने कब्जे में करने के इरादे से मालिक को नुकसान या चोट पहुंचाता है या धोखाधड़ी करता है तो आपको बता दें कि वह व्यक्ति भारतीय कानून की धारा 463 के अनुसार जालसाजी का अपराधी होगा और आप इस कानून के अनुसार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर सकते हैं।