The Chopal

Scam Alert: पेट्रोल पंप पर अगर 100, 200 या 500 का तेल डलवाए तो रहें सावधान, ऐसे लग सकता है चुना

   Follow Us On   follow Us on
पेट्रोल पंप पर अगर 100, 200 या 500 का तेल डलवाए तो रहें सावधान

THE CHOPAL - भारत के PETROLियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी PETROL पंप फ्रॉड की रैंकिंग साझा भी की थी, जिसमें दिल्ली का तीसरा स्थान भी था. ऐसे में आपको PETROL पंप पर तेल लेते वक्त अधिक सावधानी भी रखनी चाहिए. कुछ ऐसे टिप्स हैं, जिनसे आप ठगी का शिकार होने से खुद को बचा भी  सकते हैं.

राउंड फिगर में न भरवाएं कभी PETROL -

ज्यादातर लोग PETROL पंप पर जाकर 100, 200 और 500 रुपये की राउंड फिगर में  अक्सर तेल भरवाने का ऑर्डर भी देते हैं। आपको बता दे की कई बार PETROL पंप मालिक राउंड फिगर को मशीन पर फिक्स करके रखते हैं और इसमें ठगी का शिकार होने की ज्यादा संभावना बनी रहती है. इसलिए जरूरी है कि आप राउंड फिगर में PETROL न भरवाएं. आप राउंड फिगर से 10-20 रुपए ज्यादा का PETROL ले सकते हैं.

mustard - सरसों की फसल ने करवाई बल्ले-बल्ले, कमा लेगें अच्छा खासा पैसा, जाने अपडेट

टंकी को खाली न रखें - 

बाइक या कार की खाली टंकी में PETROL भरवाने से ग्राहक को नुकसान होता है. इसकी वजह यह है कि आपकी गाड़ी की टंकी जितना खाली रहेगी, उसमें हवा उतनी ही ज्यादा रहेगी. ऐसे में PETROL भरवाने के बाद हवा की वजह से PETROL की मात्रा घटभी जाती है.कम से कम आधा टंकी हमेशा भरी रखें.

माइलेज -

PETROL चुराने के लिए पंप मालिक अक्सर पहले से ही मीटर में हेराफेरी करते हैं. जानकारों के अनुसार  देश में कई PETROL पंप अब भी पुरानी तकनीक पर चल रहे हैं जिसमें हेराफेरी करना बेहद आसान भी  है. आप अलग-अलग PETROL पंपों से तेल डलवाएं और अपनी गाड़ी की माइलेज लगातार चेक करते रहें.

Rajasthan Solar: राजस्थान के इस जिलें में लगेगा सबसे बड़ा सोलर प्लांट, राज्य में नही रहेगी बिजली की कमी 

डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही जाएं -

PETROL हमेशा डिजिटल मीटर वाले पंप पर ही भरवाना भी चाहिए. इसका कारण यह है कि पुराने PETROL पंप पर मशीने भी पुरानी भी होती है और इन मशीनों पर कम PETROL भरे जाने का डर ज्यादा भी रहता है.

मीटर रीडिंग -

PETROL पंप की मशीन में जीरो तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग किस अंक से शुरू हुआ, यह नहीं देखा. आपको यह ध्यान रखना होगा कि मीटर की रीडिंग सीधे 10, 15 या 20 अंक से शुरू होती है. मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट होनी चाहिए.

मीटर रीसेट कराना याद रखे

कई PETROL पंप पर कर्मचारी आपकी बताई रकम से कम पैसे का तेल भरते हैं. टोकने पर ग्राहकों से कहा जाता है कि मीटर को जीरो पर रीसेट किया जा रहा है. लेकिन अगर आप चूके तो अक्सर ये मीटर जीरो पर नहीं लाया जाता. इसलिए जरूरी है कि तेल भरवाते समय सुनिश्चित करें कि PETROL पंप मशीन का मीटर जीरो पर सेट है.

पाइप में बचा न हो PETROL -

PETROL पंपों पर तेल भरने की पाइप को लंबा रखा जाता है. कर्मचारी PETROL डालने के बाद ऑटो कट होते ही फौरन नोजल गाड़ी से निकाल लेते हैं. ऐसे में पाइप में बचा हुआ PETROL हर बार टंकी में चला जाता है. जोर दें कि ऑटो कट होने के कुछ सेकेंड बाद तक PETROL की नोजल आपकी गाड़ी की टंकी में रहे ताकि पाइप में बचा PETROL भी उसमें आ जाए.

नोजल के बटन को चेक कर लें -

PETROL पंप वाले से कहें कि वो तेल निकलना शुरू होने के बाद नोजल से हाथ हटा लें. तेल डलवाते वक्त नोजल का बटन दबा रहने से उसके निकलने की स्पीड कम हो जाती है और चोरी आसान हो जाती है.