किसानों की हुई मौज! खेती की इन मशीनों पर मिल रही शानदार सब्सिडी
Krishi Yantrikaran Yojana:बिहार सरकार ने कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत ९० प्रकार की मशीनों को सब्सिडी दी है। इस साल 23 नई कृषि यंत्र योजनाएं जोड़ी गई हैं।

Krishi Yantrikaran Yojana: खेती में आधुनिक कृषि यंत्रों का उपयोग बढ़ा है। जिससे बुवाई, कटाई और जुताई जैसे काम आसानी से कम समय में और कम लागत में किए जा सकते हैं। लेकिन किसान आर्थिक संकट की वजह से कृषि उपकरण खरीद नहीं पाते। ऐसे में किसानों को बिहार सरकार की कृषि यांत्रिकरण योजना (Krishi Yantrikaran Yojana) महंगे कृषि उपकरण खरीदने पर 40 से 80 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है। इसके लिए हर साल सरकार ने ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं।
बिहार सरकार ने 2023-24 में कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 119 करोड़ रुपये की लागत से किसानों को कृषि यंत्र अनुदान देने की योजना बनाई है। कृषि यांत्रिकरण राज्य योजना (2023-24) में 110 प्रकार के कृषि यंत्रों (जैसे खेत की जुताई, बुवाई, निकाई-गुड़ाई, सिंचाई, कटाई, चौनी, आदि) पर अनुदान दिया गया है।
10 अक्टूबर से नामांकन शुरू
कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी पाने के लिए 10 अक्टूबर 2023 से पंजीकृत होना शुरू होगा। 10 नवंबर 2023 तक आवेदन नहीं लिए जाएंगे। आप इस वेबसाइट https://farmech.bih.nic.in/ पर सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदने और इच्छुक किसानों से संपर्क करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें - किंग कोहली के नाम हुआ वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, पहुंचे टॉप पर
20 हजार रुपये से कम की लागत वाले कृषि यंत्रों पर गैर-रैयत किसान भी अनुदान का लाभ ले सकते हैं।
20,000 रुपये से अधिक का अनुदाव वाले कृषि यंभों के लिए LPC या अपडेटेड मालगुजारी रसीद 2023-24 उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में, वित्त वर्ष 2022-23 और 2021-22 का मालगुजारी रसीद उपलब्ध रहने पर भी योजना का लाभ ले सकेंगे। 20,000 रुपये से कम अनुदान वाले कृषि यंत्रों पर लगान रसीद या LPC की जरूरत नहीं होगी।
ऑनलाइन आवेदन से संबंधित किसी भी विशिष्ट जानकारी के लिए अपने प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक (कृषि अभियंत्रण) या जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क करना चाहिए।
ये भी पढ़ें - UP : कही आप तो नहीं पड़े सस्ते पेट्रोल डीजल के चक्कर में, मात्र 30 रुपए में होता हैं नकली तेल तैयार