The Chopal

UP में यहां बनेगी राज्य की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 4 गांवों से ली जाएगी जमीन

UP News : उत्तर प्रदेश के इस जिले में बनने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए बहुत जल्द रोड नेटवर्क बनने जा रहा है। राइट्स ने इसके लिए रोड का जोनल प्लान तैयार कर लिया है। कॉलोनी को आसपास के गांवों से जोड़ने के लिए फीडर रोड तैयार करना है। इस टाउनशिप के लिए जिले 4 गावों से जमीन ली जाएगी।

   Follow Us On   follow Us on
UP में यहां बनेगी राज्य की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप, 4 गांवों से ली जाएगी जमीन

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के मेरठ में दिल्ली रोड पर बनने जा रही प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप के लिए बहुत जल्द रोड नेटवर्क बनने जा रहा है। राइट्स ने इसके लिए रोड का जोनल प्लान तैयार कर लिया है। कॉलोनी को आसपास के गांवों से जोड़ने के लिए फीडर रोड तैयार करना है। इसके साथ ही कॉलोनी में ग्रुप हाउसिंग और फ्लेटेड फैक्टरी के प्लॉटों के साथ ही 10 फीसदी प्लॉट ईडब्ल्यूएस और एलआईजी श्रेणी के लिए भी आरक्षित किए जाने हैं। मेरठ विकास प्राधिकरण नेले-आउट पर काम करना शुरू कर दिया है।

मेरठ समेत एनसीआर के लोगों के घरों का सपना और बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए मे मेडा दिल्ली रोड पर 300 हेक्टेयर जमीन पर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड टाउनशिप बनाने जा रहा है। इस टाउनशिप में आवासीय यूनिट के अलावा फ्लैटेड फैक्टरी, कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स, स्कूल, अस्पताल, कॉरपोरेट ऑफिस आदि के लिए भूखंड काटे जाएंगे। टाउनशिप के लिए चार गांवों की जमीन खरीदी जा रही है। अभी तक करीब 98 हेक्टेयर जमीन का खरीद हो चुकी है, जिस पर करीब 800 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। मेडा अब इस टाउनशिप के लिए रोड नेटवर्क तैयार करने जा रहा है।

मेडा की कंसलटेंसी एजेंसी राइट्स ने सड़कों का जो जोनल प्लान तैयार किया है उसी प्लान से टाउनशिप का रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा। टाउनशिप की उपयोगिता का लाभ शत प्रतिशत लेने के लिए आसपास फीडर रोड निर्माण बहुत जरूरी है। मेडा वीसी अभिषेक पांडेय ने बताया कि टाउनशिप पर जल्द विकास कार्य शुरू होना है। सबसे पहले रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इसके बाद सीवर लाइन और पार्क आदि तैयार किए जाएंगे।