The Chopal

राजस्थान में इस रेलवे रूट का होगा विद्युतीकरण, हरियाणा और पंजाब जाने वाली यात्रियों को फायदा

Dausa-Gangapur Railway Track : राजस्थान में इस रेल ट्रैक का विद्युतीकरण कार्य शुरू कर दिया गया है। इस परियोजना पर करीबन 143 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इस रेल लाइन का कार्य आगामी साल 2026 में पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इस ट्रैक पर निरंतर ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। जिससे जनता को बड़े शहरों तक आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी और उद्योग धंधों की तरक्की की नई राह खुलेगी।

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान में इस रेलवे रूट का होगा विद्युतीकरण, हरियाणा और पंजाब जाने वाली यात्रियों को फायदा

Dausa-Gangapur Railway Track Good News : राजस्थान में दौसा और गंगापुर के यात्रियों के लिए राहत की खबर है। दौसा से लेकर गंगापुर तक रेल लाइन को इलेक्ट्रिक करने कवायद तेजी से शुरू कर दी गई है। इस योजना पर करीबन 143 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इस काम को अगले साल 2026 की शुरुआत तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद दौसा से गंगापुर सिटी के बीच इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। 

दिल्ली-अहमदाबाद एवं दिल्ली-मुंबई जैसे व्यस्ततम रेलवे ट्रेक को आपस में जोड़ने के लिए विद्युुतीकरण होने के बाद इस ट्रेक पर लंबे रूट की गाड़ियों का संचालन भी शुरू होगा। क्षेत्र के लोगों को बड़े शहरों तक आने-जाने में सुविधा मिलेगी एवं और उद्योग-धंधों की तरक्की की नई राह खुलेगी।

कंपनी ने दौसा की साइड से काम की शुरुआत करते हुए विद्युत लाइन के पोल खड़ा करने के लिए फाउण्डेशन भी तैयार करना शुरू कर दिया, यह कार्य दौसा से शुरू होकर बनियान व नांगल राजावतान होते ही सलेमपुरा तक जा पहुंचा है। प्रतिदिन मजूदर फाउण्डेशन का कार्य करने में जुटे हैं। ट्रेक पर फाउण्डेशन का काम पूरा होने के बाद उन पर पोल खड़ा करते हुए विद्युत लाइन खींचने का काम शुरू होगा। 

दरअसल दौसा-गंगापुर रेल परियोजना को वर्ष 1996-97 में स्वीकृति मिली थी, लेकिन इस परियोजना के कार्य को पूरा होने में ढाई दशक से अधिक का समय लग गया और गत वर्ष 16 मार्च को लोकसभा चुनावों के लिए आचार संहिता लागू होने से कुछ ही घंटे पहले रेलवे ने दौसा से गंगापुर के बीच पहली सवारी गाड़ी का संचालन शुरू किया था।

ये होगा नया रुट

इस रेल लाइन के इलेक्ट्रिक नहीं होने से अभी उत्तर भारत के हरियाणा, राजस्थान और पंजाब से कई ट्रेन हिसार, रेवाड़ी, अलवर व जयपुर से होकर सवाई माधोपुर पहुंच रही हैं। विद्युतीकरण पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को सीधा दौसा, लालसोट व गंगापुर सिटी से सवाईमाधोपुर की ओर निकाला जाएगा। इसके अलावा कोटा, इंदौर, भोपाल, नागपुर एवं दक्षिण भारत के बीच संचालित होने वाले कई ट्रेनों को भी यहां से निकाल सकता है। इससे जयपुर जैसे व्यस्त रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेनों का दबाव कम होगा।

इस जिले में बनेगा टे्रक्शन सबस्टेशन

इस रेल लाइन पर एक टीएसएस (टे्रक्शन सबस्टेशन) डिडवाना में बनेगा। जहां से इस पूरे ट्रेक को विद्युत आपूर्ति की जाएगी। टीएसएस के लिए रेलवे के अधिकारी भी डिडवाना पहुंचकर भूमि देख चुके हैं और शीघ्र काम शुरू किया जाएगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण का कहना है की दौसा-गंगापुर रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का टेंडर अवार्ड होकर कार्य शुरू हो गया है। प्रोजेक्ट की लंबाई 94 रूट किलोमीटर और लागत 143 करोड़ रुपए है। यह कार्य वर्ष 25-26 मे पूर्ण होगा। एक ही कंपनी को यह कार्य दिया गया है।

News Hub