The Chopal

जयपुर की इस सड़क को किया जायेगा 160 फ़ीट चौड़ा, मकान दुकानों पर चलेगा पीला पंजा

Jaipur News : जयपुर में सड़क चौड़ाईकरण को लेकर डिमार्केशन और कार्रवाई के लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन किया है।  जल्द ही जेडीए की टीमें मौके पर पहुंचकर डिमार्केशन का काम शुरू करेगी।

   Follow Us On   follow Us on
जयपुर की इस सड़क को किया जायेगा 160 फ़ीट चौड़ा, मकान दुकानों पर चलेगा पीला पंजा

Rajasthan News : जयपुर के सिरसी रोड (झाड़खंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाइपास पुलिया तक) को चौड़ा करने के लिए जेडीए नौ अप्रेल को कार्रवाई करेगा। इसके लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन कर दिया है। जल्द ही जेडीए की टीमें मौके पर पहुंचकर डिमार्केशन का काम शुरू करेगी।

पूर्व में जेडीए ढाई किमी के इस दायरे में अतिक्रमण चिह्नित कर चुका है। यह सड़क कोर्ट के आदेश पर 160 फीट की प्रस्तावित है। नंवबर में जेडीए ने जब डिमार्केशन किया था, उसके बाद कुछेक लोगों ने अपने स्तर पर ही अतिक्रमण हटा लिए थे। जेडीए अधिकारियों का कहना है कि 21 नंवबर, 2024 को उच्च न्यायालय ने सड़क को जोनल प्लान के हिसाब से करने का निर्णय दिया है। जोनल प्लान में सड़क 160 फीट की है।

बनाईं हैं पांच टीमें

डिमार्केशन और कार्रवाई के लिए जेडीए ने पांच टीमों का गठन किया है। इन टीमों में उपायुक्त से लेकर अधिशासी अभियंता, प्रवर्तन अधिकारी, तहसीलदार, सहायक नगर नियोजक, कनिष्ठ अभियंता को शामिल किया गया है। वहीं, जोन सात के उपायुक्त हेमंत कुमार और प्रवर्तन शाखा के उप नियंत्रक-तृतीय रामअवतार ताखर को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

News Hub