The Chopal

अब घर की छत पर बनेगी बिजली, 25 साल तक इलेक्ट्रिसिटी बिल की टेंशन खत्म, सरकार दे रही यह सुविधा

   Follow Us On   follow Us on
रूफटॉप सोलर?

THE CHOPAL: आपको बता दे की इस महंगाई के इस दौर में सभी चीजों के साथ बिजली बिल भी काफी ज्यादा महंगी भी हो गयी है. वहीं अब गर्मियों में AC, कूलर और पंखों के चलने से बिजली बिल भी अब दोगुना आता है. ऐसे में आपकी गाढ़ी कमाई का एक बड़ा हिस्सा बिजली के बिल भरने में खर्च भी हो जाता है और भविष्य के लिए अधिक बचत नहीं हो पाती। आपको बता दे की आपकी छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए मोदी सरकार सब्सिडी भी देगी, जिससे सोलर पैनल को लगवाने का खर्च लगभग आधा भी हो जाएगा. सोलर पैनल 25 वर्ष तक चलते हैं, इसलिए लंबे वक्त तक इन्हें बदलवाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। 

ये भी पढ़ें - Weather: राजस्थान के डीडवाना में भयंकर तबाही का मंजर, भीषण आंधी व तूफान से भारी नुकसान

जरूरत को जानें

घर में सोलर पैनल लगवाने से पहले इस बात पर जरूर चर्चा कर लें कि आपको कितनी बिजली की जरूरत है. कहने का मतलब है कि आप अपनी आवश्यकता के हिसाब से ही घर में सोलर सेटअप लगवाएं. वैसे तो घरों के लिए 1 KW से 10 KW क्षमता के सोलर सिस्टम उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे अधिक इस्तेमाल 3 KW के सोलर सिस्टम का होता है.

रूफटॉप सोलर?

अगर आप भी सोलर पैनल लगवाने में सरकार की स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको डिस्कॉम पर रजिस्टर्ड कंपनियों से ही सोलर सिस्टम खरीदना भी होगा। देश में केंद्र सरकार की “रूफटॉप सोलर योजना” चल रही है जिसके माध्यम से आप सोलर पैनल लगवाने पर 40 फीसदी की सब्सिडी के हकदार होंगे. घर में रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने के लिए आपको Ministry of New & Renewable energy की वेबसाइट (solarrooftop.gov.in) पर जाकर डिस्कॉम में शामिल किसी भी सेलर से सोलर सिस्टम खरीद सकते हैं। 

सब्सिडी

आपको इंस्टालेशन के पूरा होने के बाद आपको प्लांट की पूरी जानकारी देते हुए नेट मीटर के लिए ऑनलाइन आवेदन देना होता है. इसके बाद डिस्कॉम घर में लगाए गए प्लांट और सभी उपकरणों की जांच भी करता है. सभी तरह से प्रमाण हासिल करने के बाद आपके रजिस्टर्ड बैंक खाते में 30 दिनों के भीतर सब्सिडी भेज दी जाती है. उदहारण के तौर पर, यदि 3KW का सोलर लगवाने में 1.20 लाख रुपये का खर्च आता है, तो आपको उसका 40 फीसदी यानी सरकार से 40000 रुपये सब्सिडी के तौर पर मिल जाएंगे.