The Chopal

Gori Nagori ने लहंगा चोली में लगाई आग, वीडियो हो रहा वायरल

The Chopal: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह राजस्थान (Rajasthan) की ‘शकीरा’ उर्फ गोरी नागोरी (Gori Nagori)दर्शकों को खूब पसंद हैं. बता दें कि जबसे गोरी नगोरी बिग बॉस 16 के घर में बतौर कंटेस्टेंट आईं तबसे उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है.
   Follow Us On   follow Us on
aaa

The Chopal: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की तरह राजस्थान (Rajasthan) की ‘शकीरा’ उर्फ गोरी नागोरी (Gori Nagori)दर्शकों को खूब पसंद हैं. बता दें कि जबसे गोरी नगोरी बिग बॉस 16 के घर में बतौर कंटेस्टेंट आईं तबसे उनकी पॉपुलैरिटी और भी बढ़ गई है.

अक्सर उनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन्हीं सब के बीच गोरी नागोरी का एक और दिलकश वीडियो सामने आया है. वीडियो में गोरी जबरदस्त मूव्स लगाती नजर आ रही हैं।

बता दें कि इस वीडियो को खुद गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में उनका दिलकश डांसिंग स्टाइल देख फैंस काफी हैप्पी लग हैं . इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि उनका ये वीडियो अजमेर का है.जहां वह लाइव परफॉर्मेंसेस करने पहुंची हुई थी।

Also Read: UP में इस जगह बनेगी नई सिटी, KDA में शामिल होंगे 112 गांव, विवादित प्लाट के बदले मिलेगा फ्लैट

वीडियो में गोरी नागोरी स्टेज पर अपने देसी लुक में दिखाई दे रही हैं. वह ‘गोरी नाचे, नगोरी नाचे’ गाने पर गजब का कमर हिलाते हुए दिख रही हैं. उनके वीडियो को 24 घंटे के अंदर करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है।

आपको बता दें कि गोरी नागोरी राजस्थान की एक फेमस डांसर हैं. वह अपने 9 साल की उम्र ही डांस कर रही हैं. वह अपने शहर में ‘शकीरा’ के नाम से फेमस हैं. लोगों को उनके डांस और उनके एक्सप्रेशन काफी कातिलाना लगते हैं. आपको याद दिला दें कि जब गोरी-नगोरी ने ‘बिग बॉस 16’ के स्टेज पर एंट्री करते ही धमाल मचा दी थीं. उन्होंने पहले ही सलमान खान के साथ डांस कर अपने टैलेंट से सबका दिल जीत ली थीं. हालांकि वह जल्द ही शो से बाहर हो गई थी।

Also Read: UP News: योगी सरकार की और से किसानों के लिए ख़ुशखबरी, 1 अक्टूबर से शुरू होगी ये स्कीम

 

News Hub