आर्मी के जवान ने लगाई फांसी, 24 घंटे में हुई दूसरी घटना,
जम्मू कश्मीर – BB Cant श्रीनगर में सेना के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूत्रों ने बताया कि 105 बटालियन ( TA ) के एक जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी है. जवान द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे क्या वजह थी यह पता लगाया जा
Thu, 4 Mar 2021

जम्मू कश्मीर – BB Cant श्रीनगर में सेना के एक जवान ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूत्रों ने बताया कि 105 बटालियन ( TA ) के एक जवान ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
जवान द्वारा उठाए गए इस कदम के पीछे क्या वजह थी यह पता लगाया जा रहा है. बल्कि इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
इससे पहले भी बुधवार को श्रीनगर क़े बाहरी इलाके खानमोह में DEPO में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल सुदीप भगत ने खुद को गोली मार हत्या कर ली थी. उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
वहीं छह फरवरी को जम्मू संभाग के अखनूर में सेना के जवान ने आत्महत्या कर ली थी. जवान ने खुद को गोली मारकर जान दी थी.