The Chopal

BMW Electric Cycle Vision Amby : बीएमडब्लू की नई इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर चलती है 300 किलोमीटर

The Chopal , New Delhi BMW Electric Cycle Vision Amby : ज़माना बदल गया है अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ ज्यादा रुख करतें है, अब जनता की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए विश्व की बड़ी और छोटी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर अपना फोकस बढ़ा रहे हैं. वहीं जानी मानी एक बड़ी कंपनी
   Follow Us On   follow Us on
BMW Electric Cycle Vision Amby : बीएमडब्लू की नई इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर चलती है 300 किलोमीटर

The Chopal , New Delhi

BMW Electric Cycle Vision Amby : ज़माना बदल गया है अब लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ ज्यादा रुख करतें है, अब जनता की बढ़ती मांग को ध्यान में रखते हुए विश्व की बड़ी और छोटी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर अपना फोकस बढ़ा रहे हैं. वहीं जानी मानी एक बड़ी कंपनी BMW Motorrad ने म्यूनिख में हुए इंटरनेशनल मोटर शो में एक नया इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश किया है.

बीएमडब्ल्यू मोटर्राड का यह व्हीकल ना तो पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक है और ना ही साइकिल, कंपनी ने कुछ अलग टाइप का ही इलेक्ट्रिक व्हीकल है. इस व्हीकल को बीएमडब्ल्यू मोटर्राड ने नए ज़माने को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का मॉडल नाम BMW Vision Amby है.

एक बार चार्ज के बाद दौड़ेगी 300KM

वहीं एक और बड़ी खास बात इसमें कंपनी का दावा है कि ये साइकिल सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर (KM) का सफर तय कर सकती है, ये इलेक्ट्रिक साइकिल 60 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड भी पकड़ सकती है.

रजिस्ट्रेशन व ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य

बता दें की BMW Vision Amby एक हाई-स्पीड साइकिल होगी, इसलिए इसे चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर व ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी. इस साइकिल में मोटर व बैटरी पैक है. जिसे साइकिल के फ्रेम में बखूबी फिट किया गया है. क्योंकि यह एक कॉन्सेप्ट प्रोडक्ट है, इसलिए इसके प्रोडक्शन व सेल को लेकर अभी तक कोई क़ीमत व समय नहीं बताया गया है.

मोबाइल से होगी कनेक्ट

यह स्मार्ट ऐप के जरिए आपके मोबाइल फोन से जुड़ सकती है. ऐप के जरिए ही रफ़्तार मोड में बदलाव किया जा सकता है. यह साइकिल अपनी टॉप स्पीड को या तो मैन्युअल तरीके से या जियो-फेंसिंग के जरिए खुद से एडजस्ट कर सकती है.

BMW Electric Cycle Vision Amby : बीएमडब्लू की नई इलेक्ट्रिक साइकिल एक बार चार्ज करने पर चलती है 300 किलोमीटरबात करें अगर पहिये की

वहीं BMW Vision Amby में आगे का पहिया 26 इंच का होगा, और पिछला पहिया 26 इंच का. अगले पहिए का टायर पतला होगा, जबकि पिछले पहिए पर राउंडेड टायर मिलेंगे. इसकी सीट की ऊंचाई 830mm होगी. इसका वजन 65 किलोग्राम है. जो आम मोटरसाइकिलों की तुलना में काफ़ी हल्का है. BMW Electric Cycle Vision Amby

हरियाणा में इस जगह मारुति सुजुकी का दूसरा प्लांट लगाने की तैयारी, नौकरियों का खुलेगा पिटारा