The Chopal

हरियाणा में 11 लाख बीपीएल परिवारों को झटका, इस बार राशन डिपो पर नहीं मिलेगा सरसों का तेल,

हरियाणा प्रदेश में इस महीने राशन डिपुओं पर 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सरसों का ऑयल नहीं मिल सकेगा. बाजार में सरसों के ऊंचे दाम के चलते मंडियों में इस बार सरकारी खरीद एजेंसियां सरसों की खरीद नहीं कर पाई हैं. इससे हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड (हैफेड) के पास
   Follow Us On   follow Us on
हरियाणा में 11 लाख बीपीएल परिवारों को झटका, इस बार राशन डिपो पर नहीं मिलेगा सरसों का तेल,

हरियाणा प्रदेश में इस महीने राशन डिपुओं पर 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सरसों का ऑयल नहीं मिल सकेगा. बाजार में सरसों के ऊंचे दाम के चलते मंडियों में इस बार सरकारी खरीद एजेंसियां सरसों की खरीद नहीं कर पाई हैं. इससे हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड (हैफेड) के पास सरसों तेल निकालने के लिए एक दाना नहीं बचा है. खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने अगले आदेशों तक राशन डिपुओं में सरसों का तेल नहीं देने के आदेश जारी कर दिए हैं.

हरियाणा में अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई) और गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) के परिवारों को हर महीने 2 लीटर सरसों का तेल 20 रुपये प्रति लीटर प्रति परिवार की दर से उपलब्ध कराया जाता है. प्रदेश में एएवाई (गुलाबी कार्ड) राशन कार्डों की संख्या 2 लाख 48 हजार 134 और बीपीएल (पीला कार्ड) के 8 लाख 92 हजार 744 राशन कार्ड हैं जिन्हें रियायती दरों पर सरसों तेल दिया जाता है.

हरियाणा में 11 लाख बीपीएल परिवारों को झटका, इस बार राशन डिपो पर नहीं मिलेगा सरसों का तेल,खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने सरसों तेल के वितरण में असमर्थता जताते हुए एनआइसी को इस संबंध में लिखित अनुरोध किया है. बता दें, इस बार किसानों को खुले बाजार में सरसों के न्यूनतम समर्थन मूल्य से 2600 से 3 हजार रुपये प्रति क्विंटल तक अधिक दाम मिले हैं. सरकारी एजेंसियां मंडियों में सरसों की खरीद का इंतजार करती रहीं, लेकिन किसानों ने अधिक रेट मिलने पर सारी सरसों खुले बाजार में बेच दी. इससे अब सरकारी तेल मिलों के सामने सरसों का संकट खड़ा हो गया है.

प्रदेश सरकार को अपनी तेल मिलों के लिए खुले बाजार से सरसों खरीदनी पड़ेगी. प्रदेश सरकार ने इस बार सरसों की खरीद के लिए 4650 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय किया था, जबकि किसानों को खुले बाजार में 7000 से 7500 रुपये प्रति क्विंटल तक दाम मिले.

पिछले साल 4600 रुपये की एमएसपी पर प्रदेश सरकार ने करीब 7 लाख टन सरसों की खरीद की थी. इस बार करीब चार लाख किसानों ने सरसों बेचने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्योरा पोर्टल पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराया था. साढ़े 7 लाख मीट्रिक टन सरसों मंडियों में आने की उम्मीद थी, लेकिन बाजार में ऊंचे भाव के चलते किसानों ने सरकार को अपनी फसल नहीं बेची, जिससे सरकारी खरीद एजेंसियों के हाथ खाली रह गए.

यह क्लिक करें- हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे ताज़ा खबर WhatsApp ग्रुप में जुड़े!