हरियाणा में 11 लाख बीपीएल परिवारों को झटका, इस बार राशन डिपो पर नहीं मिलेगा सरसों का तेल,
हरियाणा प्रदेश में इस महीने राशन डिपुओं पर 11 लाख से अधिक गरीब परिवारों को सरसों का ऑयल नहीं मिल सकेगा. बाजार में सरसों के ऊंचे दाम के चलते मंडियों में इस बार सरकारी खरीद एजेंसियां सरसों की खरीद नहीं कर पाई हैं. इससे हरियाणा राज्य सहकारी आपूर्ति और विपणन महासंघ लिमिटेड (हैफेड) के पास
Jun 4, 2021, 14:07 IST
