चाचा ने पीटा तो युवक ने लगा दी नहर में छलांग, एक साल पहले हुई थी शादी

The Chopal , Yamunanagar
Yamunanagar News : पश्चिमी यमुना नहर में युवक ने छलांग लगा दी. स्वजनों का आरोप है कि उसके चाचा ने उसे पीटा था. जिस वजह से परेशान था. इसी परेशानी में उसने नहर में कूद गया. जिसकी 1 साल पहले शादी हुई थी. शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज कर लिया.
पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, यमुना विहार कालोनी निवासी सतबीर सिंह खराद का कार्य करता है. उसका बड़ा भाई 28 वर्षीय हरमनदीप सिंह है. उसके पास 2 माह का बेटा भी है. हरमनदीप सिंह 7-8 दिन से परेशान था. बुधवार की शाम को हरमनदीप सिंह अपने चाचा बलविंद्र सिंह के घर पर गया था.
आरोप है की चाचा ने की मारपीट
मामले में आरोप है कि चाचा ने उसके साथ मारपीट की थी. जिसमें उसकी पग भी उतर गई थी. फोन पर हरमनदीप सिंह ने इस बारे में पिता रणजीत सिंह से बात की, तो उन्होंने घर आने के लिए कहा था. जब वह घर आया व पिता को चाचा के घर ले जाने का दबाव बनाने लगा. उसकी बात मानकर उसके साथ चल दिए, परंतु बीच में उसने अपनी बाइक पश्चिमी यमुना नहर की तरफ मोड दी. उसके पीछे गए. देखते ही देखते उसने पुल पर बाइक खड़ी की व छलांग लगा दी. उसे छलांग लगाते देख शोर भी मचाया. आसपास के लोग इकट्ठा हो गए.
गोताखोर जुटे तलाश में
वहीं हरमनदीप की तलाश में गोताखोरों की टीम लगी हुई है. गर निगम के गोताखोर अमर पहलवान, सुखराम उसे नहर में तलाशते रहे. काफी प्रयास के बाद भी अभी तक कोई पता नहीं लग सका है. शहर यमुनानगर थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि हरमनदीप सिंह के भाई की शिकायत पर उसके चाचा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. नहर में उसकी तलाश की जा रही है. इसके लिए गोताखोर लगे हुए हैं. Yamunanagar News