The Chopal

Business Idea: सरकारी सब्सिडी के साथ शुरू करें मुर्गीपालन का बिजनेस, ऐसे कमाए लाखों का मुनाफा

   Follow Us On   follow Us on
मुर्गी पालन से करें बंपर कमाई

THE CHOPAL(Business Idea) - आप कि जानकारी के लिए बता दे की कुछ बिजनेस Idea  होते हैं, जिसे आप गांव हो या शहर कहीं भी आप आसानी से शुरू भी कर सकते हैं। आप को बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के बीच मुर्गी पालन एक पॉपुलर बिजनेस के तौर पर उभरकर सामने आ रहा है। इससे किसानों की अच्छी खासी अतिरिक्त आमदनी भी हो जाती है। इस बिजनेस को आप घर पर ही 40,000 - 50,000 रुपये लगाकर आसानी से शुरू कर सकते हैं। आप को बता दे की इसे घर के खाली जगह या आंगन या खेतों में शुरू भी कर सकते हैं। आप को बता दे की केंद्र और राज्य सरकारें भी मुर्गी पालन के बिजनेस को बढ़ावा भी देती हैं। भारत की केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आर्थिक सहायता के साथ - साथ ट्रेनिंग जैसी तमाम सुविधाएं भी प्रदान कराई जा रही हैं। पहले के वक्त में लोगों का यह मानना होता था की मुर्गी पालन या खेती-किसानी करने से अच्छी कमाई नहीं हो सकती। लेकिन अब ऐसा बिल्कुल ही नहीं है। लोग मुर्गी पालन कर अब बंपर कमाई भी कर रहे हैं। इस बिजनेस आप को बता दे की मूर्गी की नस्लों का सही तरीके से चुनाव करना सबसे ज़्यादा जरूरी का काम है।

ALSO READ - Mustard: देश के इस राज्य में 50 लाख टन सरसों के उत्पादन का पूर्वानुमान, सरसों का भाव MSP से ऊपर रहने के आसार

नस्लों का करें पालन -


अगर आप मुर्गी पालन करने की सोच रहे हैं तो आप बढ़िया मुनाफा भी हासिल करना चाहते हैं तो आप कड़कनाथ, ग्रामप्रिया, स्वरनाथ,श्रीनिधि , निर्भीक,वनराजा ,केरी श्यामा, कारी उज्जवल और कारी जैसी मुर्गियों की नस्लों को पाल सकते हैं। मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको नेशनल लाइवस्टॉक मिशन स्कीम के जरिए केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी भी  मुहैया कराई जाती है। आप को बता दे की इस स्कीम के तहत किसानों को पॉल्ट्री फार्मिंग के लिए 50 % तक सब्सिडी भी मिलती है। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नेशनल लाइव स्टॉक पोर्टल पर भी जाकर कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके अलावा बता दे की नाबार्ड योजना के तहत भी मुर्गी पालन के लिए किसानों को बहुत बढ़िया सब्सिडी भी दी जाती है। आप को बता दे की इस के अलावा भी इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कई फाइनेंशियल संस्थानों की तरफ से लोन भी लिया जा सकता है।

मिलेगा इतना ज्यादा मुनाफा - 

अगर आप भी 10 से 15 मुर्गियों के साथ इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं तो आपको करीब 50,000 रुपये लागत आएगी। आप इन्हें बाजार में भी बेंच सकते हैं। यह आपको लागत से दो गुना अधिक मुनाफा दे सकती हैं। आप को बता दे की  सालभर में एक देसी मुर्गी करीब 160 - 180 अंडे देती हैं। अगर आप अच्छी खासी संख्या में मुर्गियों को पालते हैं तो ये सालाना आपको लाखों का मुनाफा भी दे सकती हैं।

ALSO READ - टोल प्लाजा को लेकर आम आदमी को राहत, नितिन गडकरी ने ससंद में सांझा की ये जानकारी