The Chopal

HDFC बैंक ने ग्राहकों दी सौगात, FD पर मिलने वाले ब्‍याज की दरों में की बढ़ोतरी

HDFC FD Interest Rates : प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े एचडीएफसी बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहको के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया है। इस बैंक ने ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक द्वारा लोन की ब्‍याज दर में 10 बेसिस प्‍वाइंट तक का इजाफा करने के बाद अब बैंक ने एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में वृद्धि कर दी है। इसके चलते ग्राहको को काफी फायदा होगा। 

   Follow Us On   follow Us on
HDFC बैंक ने ग्राहकों दी सौगात, FD पर मिलने वाले ब्‍याज की दरों में की बढ़ोतरी

The Chopal, HDFC FD Interest Rates : अभी कुछ दिनों पहले ही एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने अपने  करोड़ों ग्राहकों को खुशखबरी दी है. लोन पर ब्‍याज दर बढ़ाए जाने के बाद प्राइवेट सेक्‍टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी से करोड़ों ग्राहक खुश हो गए है. बैंक ने दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट तक की बढ़ोतरी की है. एचडीएफसी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार नई एफडी दर (new FD rate) को फरवरी 2024 से ही लागू कर द‍िया गया है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है. बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम की एफडी पर ब्‍याज 7% से बढ़ाकर 7.25 परसेंट कर द‍िया है.

HDFC बैंक 7 से 29 दिन के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी (FD) पर सामान्‍य नागर‍िकों के ल‍िए 3% ब्याज दे रहा है. 30 से 45 दिन के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर 3.50% की दर से ब्याज मिलेगा. वहीं 46 दिन से छह महीने से कम के बीच मैच्‍योरे वाली एफडी पर 4.50% ब्याज मिलेगा. छह महीने एक दिन से लेकर 9 महीने तक की एफडी पर बैंक की तरफ से 5.75% का ब्‍याज द‍िया जा रहा है. नौ महीने एक दिन से लेकर एक साल से कम में मैच्‍योर‍िटी वाली एफडी पर 6 प्रत‍िशत की दर से ब्याज म‍िलेगा.

सामान्य ब्यालज दरों की बात करे तो एक साल और 15 महीने से कम के बीच मैच्‍योर होने वाली एफडी पर अभी 6.60 परसेंज ब्‍याज म‍िलता है. लेक‍िन 15 महीने से लेकर 18 महीने के बीच की एफडी पर 7.10 प्रत‍िशत ब्‍याज द‍िया जाता है. बैंक ने 18 महीने से 21 महीने से कम की एफडी पर ब्याज दर में 25 बेस‍िस प्‍वाइंट की बढ़ोतरी की है. यह 7% से 7.25% कर द‍िया गया है. बैंक 21 महीने से लेकर 2 साल 11 महीने तक की एफडी पर 7.15% के ह‍िसाब से ब्‍याज दे रहा है. इसके अलावा 55 महीने (4 साल 7 महीने) वाली एफडी पर बैंक 7.20% ब्‍याज की पेशकश (HDFC interest rates) कर रहा है.

आपको बता दें कि एचडीएफसी बैंक सीन‍ियर स‍िटीजन वाली एफडी (FD for senior citizens) पर 50 बेस‍िस प्‍वाइंट ज्‍यादा ब्‍याज दे रहा है. बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.5% से 7.75% के बीच ब्याज दे रहा है. 18 से 21 महीने से कम की अवधि पर 7.75% की दर से सबसे ज्‍यादा ब्‍याज म‍िलता है. बैंक ने बैंक ने अपनी थोक जमा ब्याज दर को फिर से संशोधित किया है, इस बार उसने 18 महीने से 21 महीने से कम अवधि पर एफडी ब्याज दर 20 बीपीएस बढ़ाकर 7.05 से 7.25% कर दी (increase interest rate on FD) है.

ये पढ़ें - चिनाब ब्रिज के आगे भूकंप से भी बेअसर, खतरनाक तूफान भी झेल लेगा