The Chopal

अब पैन कार्ड में कोई भी Correction का कार्य आप बड़ी आसानी से घर से Online भी कर सकते हैं, जाने पूरा प्रोसेस

   Follow Us On   follow Us on
अब पैन कार्ड में कोई भी Correction का कार्य आप बड़ी आसानी से घर से Online भी कर सकते हैं

THE CHOPAL - आपको बैंक में अकाउंट खुलवाना हो या इनकम टैक्स रिटर्न भरना हो हर जगह पर पैन कार्ड की जरूरत पड़ती है। अगर आपको भी पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना हैं तो आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर इस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पैन कार्ड या परमानेंट अकाउंट नंबर 10 डिजिट का यूनिक अल्फान्यूमेरिक नंबर भी है और इसे इंडियन कर विभाग द्वारा जारी किया भी जाता है। इसका इस्तेमाल आप पहचान पत्र के रूप में भी किया जाता है.

ALSO READ - Court Decision: दिल्ली का असली बॉस कौन होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया बड़ा फैसला 

यह इंडियन नागरिकों के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है. लेकिन कई बार इसमें कुछ त्रुटियां भी हो जाती हैं जिन्हें अगर आपने सही नहीं कराया जाए तो आपके लिए कई सारी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। आप अपने पैन कार्ड में नाम व DOB में करेक्शन ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आज हम आपको कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसके माध्यम से आप पैन कार्ड में नाम व DOB आदि जैसी जानकारी को अपडेट कर सकते हैं-

देना होगा 96 रुपये -

आपको बता दे की आप पैन कार्ड में नाम, DOB में बदलाव फ्री में नहीं किया जात है. इसके लिए आपको 96 RS का भुगतान भी करना होता है.
 
इस प्रकार पैन कार्ड में जानकारी करें अपडेट-

आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाकर भी क्लिक करें। फिर आपको Changes or Correction इन पैन कार्ड या Reprint of PAN Card के ऑप्शन पर क्लिक करें। 

- इसके बाद आपसे मांगे गए डॉक्यूमेंट जैसे पासपोर्ट,आधार कार्ड आदि की कॉपी अपलोड करे। 
-आगे आपको अपडेट करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट भी करना होगा.
- आप डेबिट कार्ड,क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग आदि किसी भी माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया को आपको पूरा करना भी होगा.
- आपको इस Transaction का नंबर आप जरूर नोट करके रखना भी होगा.
- इसके बाद आपको एक फॉर्म मिलेगा जिसे फिल कर Submit भी कर दें.
- इसके बाद आपके पैन की जानकारी को अपडेट भी कर दिया जाएगा.