The Chopal

RBI Rules : सेविंग अकाउंट में कैश रखने की नई लिमिट जारी, अब इतना ही रखें खाते में पैसा

RBI : आरबीआई द्वारा सेविंग खाते में कैश रखने की लिमिट निर्धारित की गई है. अब आप इतना ही रखें अकाउंट में पैसा,
   Follow Us On   follow Us on
RBI Rules : सेविंग अकाउंट में कैश रखने की नई लिमिट जारी, अब इतना ही रखें खाते में पैसा

Savings Account Cash Limit : क्या आप जानते हैं कि आप अपने सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं. और आपके सेविंग अकाउंट की लिमिट क्या है. आपके सेविंग खाते में फाइनेंशियल ईयर के दौरान कितना पैसा जमा होना चाहिए. अगर आपके सेविंग अकाउंट में लिमिट से ज्यादा रुपया पाया जाता है तो आपके लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है. इसी लिमिट कि हम आपको इस लेख में जानकारी देंगे.

कैश जमा करने का मतलब क्या है.

अगर आपके सेविंग बैंक खाते में सामान्य तौर पर या मनी ट्रांसफर और ऑटोमेटिक कैश डिपॉजिट मशीन से जमा किया पैसा कैश डिपॉजिट की कैटेगरी में आता है. एक बार आपके बैंक खाते में जमा होने के बाद जरूरत के हिसाब से आप इसे कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

इनकम टैक्स का नियम,

आयकर विभाग के अनुसार वित्त वर्ष यानी फाइनेंशियल ईयर के दौरान आपके सेविंग खाते में कैश डिपॉजिट करने की लिमिट 10 लाख रुपए तक है. इसी को तहत वित्तीय संस्थाएं और बैंक आयकर विभाग के नियमों का पालन करते हैं. इनकम टैक्स एक्ट 1962 की धारा 114 बी के तहत अगर किसी सेविंग खाते में ज्यादा मात्रा में कैश जमा होता है तो बैंक द्वारा इसकी जानकारी आयकर विभाग तक पहुंचानी होती है. इस तरीके से हर सेविंग खाता इनकम टैक्स की निगरानी में रहता है.

लिमिट से ज्यादा कैश हुआ तब...

एक फाइनेंशियल ईयर में सेविंग अकाउंट में जमा कैश की गणना खाताधारक के सभी अकाउंट को जोड़कर की जाती है. अगर आपकी सेविंग अकाउंट में निर्धारित लिमिट से ज्यादा रकम जमा होती है तो आयकर विभाग को खाताधारक द्वारा इनकम टैक्स देना पड़ेगा.

Also Read : Wheat Price : इस राज्य में गेहूं के भावों ने रचा इतिहास, पहुंचा 3201 रुपए प्रति क्विंटल