The Chopal

Saving Account: बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने की होती है लिमिट, इससे ज्यादा किया तो आ जायेगी आफत

SAVINGS ACCOUNT CASH DEPOSIT LIMIT :आजकल सेविंग अकाउंट तो हर किसी का होता है। परंतु बहुत सारे लोग ये नहीं जानते कि वह अपने सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं। इसे लेकर कुछ नए नियम बनाए गए हैं। इन नियमों अनुसार यदि आपके अकाउंट में लिमिट से ज्यादा कैश रखते हो तो बैंक को इसकी जानकारी इनकम टैक्स को देनी पड़ती है। जिसके तहत आपको इनकम टैक्स भरना पड़ सकता है।

   Follow Us On   follow Us on
Saving Account: बैंक अकाउंट में पैसे जमा करने की होती है लिमिट, इससे ज्यादा किया तो आ जायेगी आफत

SAVINGS ACCOUNT RULES : आज के इस युग में सेविंग अकाउंट हर किसी के लिए इंपोर्टेंट है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ उठाने के लिए बैंक बैंक अकाउंट बेहद जरूरी होता है। वहीं इसके बिना व्यक्ति कोई डिजिटल ट्रांजेक्शन नहीं कर सकता। देश में बैंक अकाउंट खोलने पर कोई प्रतिबंध नहीं है। इसकी वजह से हर व्यक्ति के पास दो या उससे अधिक बैंक अकाउंट होते हैं। बैंक अकाउंट में आपका पैसा सुरक्षित भी रहता है। और समय-समय पर बैंक इस जमा रकम पर ब्याज भी देता है।

RBI के नियमों के अनुसार जीरो बैलेंस अकाउंट को छोड़कर सभी बैंक अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखना जरूरी है। नियमों का उल्लंघन करने पर बैंक आपसे पेनल्टी वसूलत है। परंतु सेविंग अकाउंट में ज्यादातर कितना पैसा रखा जा सकता है। इस बारे में कोई बात नहीं होती। इस खबर के माध्यम से आज हमको बताएंगे कि आप अपने सेविंग अकाउंट में कितने पैसे रख सकते हैं?

जानिए कितना रखना होता है बैलेंस

भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के मुताबिक आप अपने बचत खाते में कितना पैसा रख सकते हैं। इसके लिए कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लेकिन आपके खाते में अधिक बैलेंस है तो वह इनकम टैक्स के दायरे में आती है तो आपको उसे आई का सोर्स बताना होगा। इसके अलावा ब्रांच में कैश जमा करवाने और कैसे निकालने की भी एक सीमा निर्धारित होती है। हालांकि चेक के जरिए या ऑनलाइन माध्यम से आप बचत खाते में 1 रूपए से लेकर हजारों लाखों करोड़ तक की भी रकम जमा कर सकते हैं।

नगद कितने रुपए कर सकते हैं जमा

नियमों के मुताबिक यदि आप अपने बैंक अकाउंट में 5 लाख से ज्यादा नगद पैसे जमा करते हैं तो आपको इसके साथ अपना पैन नंबर देना होता है। आप एक दिन की सीमा में 1 लाख रुपए तक नगद जमा कर सकते हैं। साथ ही यदि आप अपने खाते में नियमित रूप से नगद जमा नहीं करते तो यह सीमा बढकर 2.5 लख रुपए तक हो सकती है। इसके अलावा एक व्यक्ति 1 वित्तीय वर्ष में बचत खाते में ज्यादा से ज्यादा 10 लाख रुपए नगद जमा कर सकता है। जयसिंह एक या उससे अधिक खाते वाले टैक्स पेयर के लिए है।

10 लाख रूपए से अधिक जमा पर इनकम टैक्स की नजर

यदि कोई व्यक्ति 1 साल में 10 लख रुपए से ज्यादा नगद जमा करता है तो बैंक को इसकी जानकारी इनकम टैक्स विभाग को देनी होती है ऐसे में व्यक्ति को इनकम का सोर्स बताना होता है। अगर व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न में सोर्स के बारे में संतोष जनक जानकारी नहीं दे पता है तो वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की रडार में आ सकता है। उसके खिलाफ जांच की जा सकती है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापामारी के दौरान पकड़े जाने पर आपसे मोटा जुर्माना वसूला जा सकता है। यदि कोई व्यक्ति आय के स्रोत के बारे में नहीं बताता है तो जमा की गई राशि पर 60 प्रतिशत टैक्स, 25% सरकार और 4 प्रतिशत सेस लगाया जा सकता है।

हालांकि, इसका मतलब यह नहीं है कि आप 10 लाख रुपये से ज्यादा का कैश ट्रांजेक्शन नहीं कर सकते।  अगर आपके पास इस आय का सबूत है तो आप बेफिक्र होकर कैश जमा कर सकते हैं। हालांकि, फायदे के नजरिए से इतना पैसा अपने सेविंग अकाउंट में रखने से बेहतर है कि आप उस रकम को एफडी में बदल लें या किसी दूसरी जगह निवेश कर दें, जहां से आपको बेहतर रिटर्न मिल सके। 

News Hub