Bhiwani News Today : सोशल मिडिया पर चोरी हुई कार की वायरल फोटो देख हैरान हुआ मालिक, फिर…

The Chopal , Bhiwani
Bhiwani News Today : हरियाणा में भिवानी के लोहारू से बीती रात अज्ञात व्यक्ति ने कार चुराई, वह कार राजस्थान के जिले झुंझुनू के बगड़ कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में पाई गई. अब हैरानी की बात यह है की गाड़ी के मालिक ने दुर्घटनाग्रस्त कार सोशल मिडिया पर तस्वीर देखी तो नीचे से जमीन खिसक गई. इसकी सूचना तुरंत लोहारू पुलिस थाने में दी.
मिली जानकारी के मुताबिक दरअसल लोहारू में सोशल मीडिया पर लोहारू के नंबरों की एक दुर्घटनाग्रस्त कार की फोटो वायरल हुई. जब वायरल फोटो की जानकारी कार मालिक दिनेश को मिली तो उसे एक बार तो मालिक को विश्वास नही हुआ, जब उसे बाड़े में जाकर देखा तो उसकी कार मौके से गायब थी. तुंरत कार मालिक दिनेश में अपनी कार की चोरी की शिकायत लोहारू पुलिस थाने में दी. जिस पर लोहारू थाना पुलिस ने तुंरत कार्रवाई करते हुए अज्ञात चोर के खिलाफ कार चोरी का मामला दर्ज कर लिया. Bhiwani News Today
इस मामले में कार मालिक दिनेश ने बताया कि सोमवार अल सुबह उसकी कार चोरी हुई है, उसे सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो के बाद ही कार के चोरी की सूचना मिली थी. बाद में पुलिस थाने में शिकायत दी गई और बगड़ के पास पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार की जांच भी की गई है.
उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. जिससे चोर पकड़ में आ सके. फिलहाल लोहारू थाना पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. उधर राजस्थान राज्य पुलिस भी सड़क दुर्घटना के तहत कार चालक की तलाश कर रही है.