Bhojpuri Song: काजल राघवानी और खेसारी लाल ने बारिश में भीगकर किया रोमांस, गाना हुआ हिट

Bhojpuri Video: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव की जोड़ी काफी पॉप्युलर है. इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है. यह जोड़ी ऑन स्क्रीन हिट जोड़ियां में आती है. आपको बता दें कि इन दोनों की जोड़ियां ने कई भोजपुरी हिट फ़िल्में और गानों में एक साथ काम किया है. ज्यादातर गीतों में काजल राघवानी और खेसारी लाल रोमांस करते हुए नजर आते हैं.
पिछले कुछ सालों से इस जोड़ी ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है. आजकल काजल राघवानी और खेसारी लाल का एक गीत यूट्यूब पर वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों ही बारिश के दौरान रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. जिसके चलते यह गीत सोशल मीडिया पर गदर काट रहा है. भोजपुरी सिनेमा के गीत अक्सर सिर्फ एक राज्य तक ही नहीं बल्कि अन्य इलाकों में भी आजकल जमकर सुने जाने लगे हैं.
बारिश में भीगकर किया डांस
यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस गीत में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी बारिश में भीगते हुए रोमांस करते हुए देखे जा सकते हैं. इस गीत में दोनों का रोमांस काफी सुर्खियां बटोर रहा है. दर्शन अक्सर ही काजल राघवानी और खेसारी लाल के गीत पसंद करते हैं. फिलहाल जो गाना यूट्यूब पर काफी बार सुना जा रहा है उसे जीत के बोल 'छतरी जल्दी लगावा ना' हैं. भोजपुरी सिनेमा जगत में यह गीत हिट हुआ है. काजल राघवानी की सुंदरता ऑन स्क्रीन दर्शकों का मन मोह लेती है. इस गीत में इस जोड़ी ने रोमांस की सारी हदों को पार कर दिया है. यह गाना बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच शूट किया गया है. गीली साड़ी में काजल राघवानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है.
फैंस भी लगे झूमने
इस गाने को सुनकर फैंस भी झूमने लग जाते हैं. काजल राघवानी अपनी साड़ी का पल्लू गिराकर खेसारी लाल को अपने प्यार में दीवाना बना रही है. सोशल मीडिया पर हिट जोड़ी की फैन फॉलोइंग काफी मजबूत है. जिसके चलते इनका कोई भी गाना हिट होने से नहीं चूकता. इस गीत में खेसारी लाल और इंदु सोनाली ने अपनी आवाज दी है और जीत के बोल प्यारे लाल यादव द्वारा लिखे गए हैं. वही म्यूजिक अविनाश झा घुंघरू जी द्वारा दिया गया है. 7 साल पुराने इस जीत ने अब तक 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज का लिए हैं और 4385 कमेंट भी दर्शकों द्वारा किए गए हैं. इस वीडियो को वेब म्यूजिक भोजपुरी आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.