Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने सफेद सूट पहनकर डांस में काटा बवाल, दर्शकों का धड़का दिल

Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी अपने अलग अंदाज के डांसिंग स्टाइल के चलते डांस इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. डांसर गोरी नागोरी के डांस को देखने के लिए हजारों की भीड़ दूर दूर से पहुंचती हैं। उनका डांस करते हुए एक बार देखने के बाद फैंस दूर-दूर से देखने के लिए खींचे चले आते हैं. गोरी नागोरी स्टेज से ही फैंस को दीवाना बना देती है।
बिग बॉस में पहुंची गोरी नागोरी
गोरी नागोरी ने अपने यूनिक डांसिंग स्टाइल और पापुलैरिटी के दम पर बिग बॉस 16 में भी हिस्सा लिया है. उनके बेहतरीन डांसिंग स्टाइल के चलते लोगों के बीच तेजी से उनकी लोकप्रियता बढ़ी. इनका डांस हमेशा ही सोशल मीडिया की ट्रेडिंग लिस्ट में बना रहता है.
सपना से भी आगे बढ़ गए कदम
शुरुआती दिनों में यह इंडस्ट्री जब तेजी से आगे बढ़ रही थी तब सपना चौधरी का इसमें बड़ा योगदान है. परंतु उसके बाद से ही गोरी नागोरी ने भी अपना वर्चस्व इस इंडस्ट्री में बना लिया है. गोरी नागोरी अपने यूनिक डांसिंग स्टाइल के चलते फैंस के दिलों के तारों को हिला देती है. आमतौर प्रपोज स्टेज पर डांस करते समय घाघरा और चोली जैसे पहनावे में डांस करती हुई नजर आ रही है. विदेश में भी उनके बहुत सारे फैंस मौजूद है. गोरी नागोरी के बेहतरीन डांस के चलते दूर-दूर तक होते रहते हैं.
डांस का अलग अंदाज
गोरी नागोरी का डांस करने का एक खास अंदाज हमेशा ही दर्शकों को पसंद आता है. गोरी नागोरी को डांस करते हुए देखते समय पहली बार में ही दर्शक उनके फैंस बन जाते हैं. गोरी नागोरी अपने डान्सिंग मूव्स से हर किसी का ध्यान खींच रही हैं। जिस बे फिक्री से गोरी नागोरी स्टेज पर डांस करती हैं, उससे फैंस के दिलों की धड़कन तेज हो जाती है। गोरी नागोरी का चार मिनट का एक डांस वीडियो ऐसा वायरल हो रहा है कि गदर मचाया हुआ है। वहाँ आए लोग बोले कि इसके आगे तो सब फेल हैं।
शकीरा जैसा डांसिंग स्टाइल
गोरी नागोरी के डान्सिंग स्टाइल शकीरा जैसा ही हैं। वहीं, उनके कुछ मुव्स सपना चौधरी से भी मैच होते हैं। उनको सपना चौधरी की हमशक्ल, छोटी सपना आदि नाम से भी लोग जानते हैं। गोरी नागोरी की खुबसूरती के सामने बड़ी बड़ी एक्ट्रेस फेल हो जाती हैं। उनको राजस्थान की शकीरा के नाम से जाना जाने लगा है।