The Chopal

Gori Nagori Ka Dance: लहंगा चोली में गोरी नागोरी ने हिलाई कमर, सपना को किया फेल

   Follow Us On   follow Us on
Gori Nagori Ka Dance: लहंगा चोली में गोरी नागोरी ने हिलाई कमर, सपना को किया फेल

Haryanvi songs: डांसरों के मामले में गोरी नागोरी जैसी फुर्तीली डांसर कोई दूसरी नहीं है. कहीं भी उनका शो लगा हो तो गोरी नागोरी का एनर्जी भरा डांस देखकर फैंस शुरुआत से अंत तक उनका प्रोग्राम इंजॉय करते हैं. अब इन दिनों गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, गोरी नागोरी अपने अलग देसी अंदाज से फैंस का दिल जीत रही है. फैंस गोरी नागोरी के  इस डांस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं। इंटरनेट का तापमान बढ़ाया हुआ है.

फैंस भी साथ लगे झूमनें

गोरी नागोरी का डांस देखने वालों की संख्या करोड़ों में है. इनकी इतनी बड़ी फैंस की तादाद होने का कारण उनका बेहतरीन अलग अंदाज का डांसिंग स्टाइल है. गोरी नागोरी हरियाणवी गाने पर कमाल के डांस से फैन्स को दीवाना बना देती है। अब इन  दिनों गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमे गोरी नागोरी इस हरियाणवी गाने "छन-छन बोले तागड़ी" पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। गोरी नागोरी को स्टेज पर डांस करते हुए देखने के बाद वहां सामने बैठे हुए फैंस भी झूमने लगते हैं.

हर तरफ बनाया डांस से माहौल

गोरी नागोरी इस वीडियो में डांस करते हुए चारों तरफ माहौल बना दिया है  यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन इसको देखने वालों की संख्या आज भी कम नहीं हुई है. हरियाणवी गाने पर गोरी नागोरी  के अंदाज और कमर की थिरकन ने फैंस को बार-बार वीडियो देखने पर मजबूर किया हुआ है। इस वायरल वीडियो में गोरी नागोरी अपने फुर्तिले डांस से  फैंस के दिलों में जोश भरती नजर आ रही है। गोरी नागोरी का यह वायरल हो रहा वीडियो अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है. चोली और घागरे पहनावे में उनका डांस हमेशा ही दर्शकों को पसंद आता है.