The Chopal

Khesari Lal Dance: सौम्या पांडे संग खेसारी लाल यादव का नया रोमांटिक गाना, इंटरनेट का बढ़ गया पारा

   Follow Us On   follow Us on
Khesari Lal Dance: सौम्या पांडे संग खेसारी लाल का नया रोमांटिक गाना, इंटरनेट का बढ़ गया पारा

Bhojpuri song: सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक गाना 'शीतलहरी' जिसमें एक्ट्रेस सौम्या पांडे भी शामिल है. दर्शकों के बीच जमकर व्यूज बटोर रहा है. इस गाने में खेसारी लाल शानदार डांस स्टेप दर्शकों को काफी पसंद आए हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव और सौम्या पांडे आपस में लिपटकर प्यार और रोमांस करते हुए दिखाई दे रहें हैं. खेसारी लाल के इस गाने पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. पिछले दिनों से यह गाना लगातार फैंस की हिट लिस्ट में बना हुआ है. इस गाने को सर्दी के मौसम की तर्ज पर शूट किया गया है. 

 रोमांस और प्यार से भरपूर यह गाना

खेसारी लाल यादव और सौम्या पांडे के इस गाने को उनके यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर लगभग 4 महीने पहले अपलोड किया गया था. तभी से लेकर आज तक इस गाने ने 8 मिलियन के करीब व्यूज पा लिए हैं. जिससे यह पता चलता है किए गीत फैंस को बेहद पसंद आया है. खेसारी लाल के फैंस अक्सर ही उनके रोमांस से भरे हुए गाने ज्यादा सुनने पसंद करते हैं. इसीलिए यह गाना उनकी पहली पसंद बन गया है. गाने में सौम्या पांडे बेहद खूबसूरत नजर आ रही है. खेसारी लाल के इस गाने को प्यार देने में फैंस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है जिसके चलते यह गीत हिट हो गया है.

जोड़ी हुई हिट

शीत लहरी भोजपुरी गाने खेसारी लाल (khesari lal) और एक्ट्रेस सौम्या पांडे (somya pandey) की जोड़ी हिट हो गई है. इस गाने के लेखक अखिलेश कश्यप है. और म्यूजिक आर्य शर्मा द्वारा दिया गया है. खेसारी लाल यादव और नेहा राज ने इस गीत को गाया है. दोनों ही सिंगर ने अपनी सुरीली आवाज से गर्दा उड़ा दिया है. बेहतरीन थीम पर बनाया गाना दर्शकों के दिलों को छू गया है.

News Hub