The Chopal

RC Upadhyay Dance: पहला दुप्पटा मुँह दिखे गीत पर आरसी ने लगाए स्पीड से ठुमके

Dance Video :हरियाणवी स्टेज डांस में आजकल कई डांसरों ने तहलका मचा रखा है। इनमें आरसी उपाध्याय का नाम भी शामिल है। आरसी उपाध्याय गजब के ठुमके लगाकर सपना चौधरी (Sapna Choudhary dance) को भी टक्कर दे रही है। आजकल आरसी का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय हरियाणवी गाने (haryanvi songs) ‘पतला दुपट्‌टा तेरा मुंह दिखे’ पर घूंघट निकाल कर स्टेज पर बहुत ही मनमोहक ठुमके लगा रही है। आप भी वीडियो में देखिये आरसी के लाजवाब ठुमकों का जादू।
   Follow Us On   follow Us on
RC Upadhyay Dance: पहला दुप्पटा मुँह दिखे गीत पर आरसी ने लगाए स्पीड से ठुमके

RC Upadhyay new dance video: हरियाणवी स्टेज डांस में बेशक चाहे सपना चौधरी के नाम की चर्चा ज्यादा होती हो, लेकिन आरसी उपाध्याय के ठुमकों का जलवा भी खूब छाया हुआ है। हर रोज इंटरनेट पर आरसी उपाध्याय के डांस वीडियो (RC Upadhyay new dance video) वायरल होते रहते हैं। आरसी के जहां नये डांस वीडियो इंटरनेट का पारा बढ़ाते हैं, वहीं कई पुराने वीडियो भी फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ाने का काम करते हैं। 


इन दिनों भी आरसी का एक (RC Upadhyay songs) पुराना वीडियो यूट्यूब पर खूब छाया हुआ है। इस वीडियो में आरसी उपाध्याय काली सलवार और सफेद कुर्ते में बहुत ही सुंदर लग रही है। जब वो स्टेज पर घूंघट निकालकर हरियाणवी गाने ‘पतला दुपट्‌टा तेरा मुंह दिखे’ पर ठुमके (Haryanvi Dance) लगाने लगी तो दर्शक भी उसकी तारीफ में सीटी और ताली बजाने लगे।

राजस्थान में चला हरियाणवी ठुमकों का जादू

इस वीडियो में स्टेज पर पीछे लगे बैनर के मुताबिक आरसी उपाध्याय राजस्थान में अलवर जिले के जाटूवास गांव में आयोजित रागनी कम्पीटिशन कार्यक्रम में स्टेज पर खुले बालों में बहुत ही दिलकश अंदाज (RC Upadhyay charming style) के साथ मनमोहक ठुमके लगा रही है। दर्शक भी आरसी के देसी ठुमकों को देखकर उसके दीवाने हो गए। पूरे राजस्थान में आरसी के हरियाणवी ठुमकों का जादू आज भी बरकरार है और लोग आरसी की इस लाजवाब परफॉर्मेंस का वीडियो बार-बार देख रहे हैं।


आरसी की स्माइल और स्टाइल बेमिसाल


फैंस को जहां आरसी उपाध्याय के स्लोली-स्लोली ठुमके दीवाना बना देते हैं, वहीं आरसी की मनमोहक मुस्कान (RC charming smile) और उसका दिलकश अंदाज भी दिल में आग लगा देता है। आरसी जब भी स्टेज पर परफॉर्म करती है तो वो अपने नैनों के नॉटी इशारों और मनमोहक ठुमकों से दर्शकों को भी झूमने पर मजबूर कर देती है। उसके ठुमकों का जलवा देखकर जवान तो क्या बूढे लोगों में भी जवानी आ जाती है और वो स्टेज के सामने नाचने लग जाते हैं।