करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भाकियू नेता राकेश टिकैत का आया बड़ा ब्यान

The Chopal , Haryana
Karnal Lathicharge Rakesh Tikait Statement : हरियाणा के करनाल में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत का एक ब्यान आया है. किसान नेता राकेश टिकैत हरियाणा के नूंह में रविवार को आयोजित महापंचायत में पहुंचे थे. वहीं शनिवार को करनाल में पुलिस द्वारा किसानों पर की गई लाठीचार्ज की घटना को निंदा की और सरकार पर जुबानी हमले किए.
राकेश टिकैत ने कहा की- “पुलिसकर्मियों को कल एक अधिकारी ने किसानों के सिर फोड़ने का आदेश दिया था. वे हमें खालिस्तानी कहते हैं. अगर आप हमें खालिस्तानी पाकिस्तानी कहेंगे, तो हम भी कहेंगे कि ‘सरकारी तालिबानी’ ने देश पर कब्जा कर लिया है. वे ‘सरकारी तालिबानी’ हैं. जिन्होंने आदेश दिया सर फोड़ने का इन कमांडरो की पहचान करनी होगी”
यह है मामला
हरियाणा प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में भाजपा की राज्यस्तरीय बैठक का विरोध करने के लिए शनिवार को बसताड़ा टोल और इकठ्ठा हुए थे. करनाल की तरफ जाते किसानों को रोकने लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस घटना में 10 प्रदर्शनकारी किसान घायल हो गए.
कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए
जबकि पुलिस का भी दावा है कि उनके भी कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं. इसी दौरान करनाल के SDM आयुष सिन्हा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह विरोध करने वालों से सख्ती से निपटने के लिए कह रहे थे. SDM वीडियो में कहते दिख रहे थे किसान आगे जाये तो सिर फोड़ देना. Karnal Lathicharge Rakesh Tikait Statement