Haryana Politics: रणदीप सुरजेवाला ने किया हरियाणा में कोन होगा इस बार सीएम चेहरा पर बड़ा फैसला
THE CHOPAL: आपको बता दे की हरियाणा में विधानसभा चुनाव अभी भी डेढ़ वर्ष का समय बाकी हैं, लेकिन कांग्रेस में CM बनने की होड़ अभी से शुरू भी हो गई है। आपको बता दे की कर्नाटक की धमाकेदार जीत के बाद वहां के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने अपने गृह राज्य हरियाणा में CM पद की दावेदारी पेश भी कर दी है.
ये भी पढ़ें - गुजरात में दिखा 'बिपरजॉय'तूफान का खतरनाक रूप, तेज बारिश के साथ उखड़े पेड़
रणदीप सुरजेवाला
बुधवार को रणदीप सुरजेवाला ने अपने विधानसभा इलाके कैथल में शक्ति प्रदर्शन भी किया। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें CM बनाए जाने के गाने भी बजाए. गाने के बोल है, ''सीएम रणदीप हो इस बार." हरियाणा में काफी वक्त से पूर्व CM भूपेंद्र हुड्डा को ही कांग्रेस का चेहरा माना भी जाता रहा है, लेकिन पार्टी में सुरजेवाला का कद बढ़ने के बाद अब हरियाणा कांग्रेस में चेहरे की होड़ दिलचस्प भी हो गई है.
ये भी पढ़ें - राजस्थान के कई जिलों में चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के चलते बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी
कांग्रेस कर रही ये वादा
हिमाचल और कर्नाटक की तर्ज पर कांग्रेस अब हरियाणा में भी 500 RS में रसोई गैस, महिलाओं और बेरोजगारों को भत्ता, पुरानी पेंशन स्कीम जैसे कई लुभावने वादे करने में जुटी भी हुई है. इसके अलावा हरियाणा में कांग्रेस गरीबों को प्लॉट भी देने का वादा भी कर रही है.
कांग्रेस की कितनी सीटें है?
राज्य की 90 सदस्यों की विधानसभा में फिलहाल कांग्रेस के अभी 30 MLA हैं. वहीं भाजपा के 41 MLA और JJP के 10 MLA हैं. साल 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 40 सीट जीती थीं, लेकिन पिछले वर्ष हुए आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में जीत के बाद भाजपा के विधायकों की संख्या अब 41 हो गई.
ये भी पढ़ें - Business Idea : आपको बना देगी इस पेड़ की खेती करोड़पति
2019 विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद भाजपा व जेजेपी ने मिलकर सरकार भी बनाई. इसमें मनोहर लाल खट्टर को CM बनाया गया तो वहीं दुष्यंत चौटाला को डिप्टी CM पद की जिम्मेदारी भी दी गई. कर्नाटक में कांग्रेस की जीत में रणदीप सुरजेवाला की अहम भूमिका माना भी जाती है. यहां की 224 सीटों में से कांग्रेस ने 135 पर जीत दर्ज भी की थी. वहीं भाजपा 66 और JDS 19 सीटों पर सिमट भी गई थी.
