The Chopal

रोजाना 30 दिन 1 केला खाने खाने पर पेट को मिलेंगे कई लाभ, फायदे जानकार कर देंगे खाना शुरू

Eating Banana Daily Benefits : केले को वैसे फलो में आसनी से मिलने वाला माना जाता है। यह एक ऐसा फल है जो पुरे साल भर मिलता है। केले का सीजन कभी ख़त्म नहीं होता ये आसानी से मिल जाता है। केला खाने से आपकी सेहत को काफी फायदा मिलता है। जानिए रोज केला खाने से क्या स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं।

   Follow Us On   follow Us on
रोजाना 30 दिन 1 केला खाने खाने पर पेट को मिलेंगे कई लाभ, फायदे जानकार कर देंगे खाना शुरू

Is It Good To Eat A Banana Every Day : फलों के अंदर आम को भले ही राजा माना जाता हो परंतु पुरे साल में मिलने वाला केला भी किसी से पीछे नहीं है। केला स्वाद में काफी मीठा और एनर्जी से भरपूर व सस्ते फलों में इसकी गिनती की जाती है। रोज केला खाने से शरीर को कई तरह फायदे मिलते हैं। हेल्थ एक्पर्ट्स रोज कम से कम एक केला खाने की सलाह देते हैं। 

केला विटामिन और मिनरल्स का भंडार है। यही वजह है कि केला का गुणकारी फल माना जाता है। खासतौर से पेट के लिए पका केला किसी दवा से कम नहीं है। आइये जानते हैं अगर आप रोजाना 1 केला खाते हैं तो इससे शरीर को क्या फायदे मिलते हैं?

केले में कौन से पोषक तत्व पाए जाते हैं?

केले में विटामिन A, विटामिन C, विटामिन B6, पोटैशियम, सोडियम, आयरन और कई दूसरे जरूरी एंटीऑक्सीडेंट भी पाए जाते हैं। केला हाई कैलोरी फूड है जिससे शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है। केला में प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, मैग्नीशियम, कॉपर जैसे जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं।

रोज 1 केला खाने के फायदे

पाचन में सुधार- अगर आप रोजाना 1-2 पके केले खाते हैं तो इससे पेट और पाचन से जुड़ी समस्याएं दूर होती है। केला में फाइबर की मात्रा काफी होती है इसे खाने से कब्ज की समस्या को कम किया जा सकता है। 

ब्लड प्रेशर कंट्रोल- केला में पोटेशियम और मैग्नीशियम की मात्रा काफी होती है। अगर आप रोज 1-2 केला खाते हैं तो इससे ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। केला खाना बीपी के मरीज के लिए फायदेमंद माना जाता है।

किडनी के लिए फायदेमंद- रोजाना केला खाने से किडनी को स्वस्थ रखने में मदद मिलती है। केला में पोटैशियम होता है जिससे किडनी फंक्शन में सुधार आता है। इसलिए 1-2 केला रोजाना खाने चाहिए। इससे गुर्दे स्वस्थ रहते हैं।

इम्यूनिटी बढ़ाए- केले को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है। केला खाने से शरीर स्वस्थ और ताकतवर बनता है। इम्युनिटी मजबूत बनाने में भी केला मदद करता है। केले में विटामिन सी, ए और फोलेट पाया जाता है जिससे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

हड्डियों को बनाए मजबूत- हड्डियों से जुड़ी समस्या होने पर डाइट में केला जरूर शामिल करें। केला खाने से शरीर को मैग्नीशियम और कैल्शियम मिलता है जो बोन हेल्थ को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। अगर आप दूध के साथ केला खाते हैं तो ये और भी फायदेमंद हो जाता है।

Disclaimer: ऊपर आर्टिकल में दी गई जानकारी सामान्य है, इसलिए किसी भी तरह की टिप्स को अपनाने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें।