दमोह मंडी भाव 24 जनवरी 2024: लगातार 2 दिन के अवकाश के बाद खुली मंडी
Jan 24, 2024, 17:16 IST
MP Mandi bhav : मध्य प्रदेश की दमोह मंडी लगातार 2 दिन के अवकाश के बाद आज खुली और फसलों के भाव में मामूली उतार चढ़ाव भी देखने को मिला है. आइये जानें फसलों की कीमतें,
बता दें की सागर नाका स्थित कृषि उपज मंडी दो दिनके अवकाश के बाद मंगलवार खुली। इस दौरानकुल 3822 क्विंटल अनाज की आवक हुई। 422किसानों ने अपनी उपज बेची। इस दौरान विभिन्नजिंसों के मॉडल रेट इस प्रकार रहे। अरहर 7720रुपए प्रति क्विंटल, चना 5570 रुपए, मसूर 5880,बटरी 7510, उड़द 6010, मूंग 6360, सोयाबीन 4540, सरसों 5 हजार, अलसी 4805 रुपए क्विंटल के भाव से बिकी.
इस लेख में दिए हुए मंडी भाव विभिन्न प्रकार के स्रोतों और व्यापारियों से लिए गए हैं किसी भी तरह का बदलाव मंडी में क्वालिटी के हिसाब से होता रहता है.