The Chopal

देश के इस शहर गेहूं भाव हुआ 6000 रुपए प्रति क्विंटल, जानिए UP, पंजाब, हरियाणा और MP के भाव

आज से एक महीना पहले गेहूं महंगा बिक रहा था. परंतु फसल पकने के बाद जैसे ही मंडियो में आवक आना शुरू हुई. तभी से कीमतों में गिरावट आने लगी. परंतु देश के एक शहर में भाव ₹6000 प्रति क्विंटल पहुंच गया है.
   Follow Us On   follow Us on
देश के इस शहर गेहूं भाव हुआ 6000 रुपए प्रति क्विंटल, जानिए UP, पंजाब, हरियाणा और MP के भाव

Wheat Bhav: देशभर में ज्यादातर राज्यों की मंडियो में गेहूं खरीद का कार्य जोरों पर चल रहा है. नई फसल की आवक भी मंडियो में रफ्तार पड़ रही है. गेहूं पकने से 30 दिन पहले तक गेहूं के भाव 3000 रुपए प्रति क्विंटल से ऊपर चले गए थे. परंतु जैसे ही मंडियो में नई फसल की आवक आना शुरू हुई. उसी के चलते भाव में गिरावट भी आना शुरू हो गई. कई राज्यों में गेहूं अब भी 2450 से लेकर 2600 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. फिलहाल सभी जगहों को छोड़कर मुंबई में गेहूं महंगा बिक रहा है. शुरुआत में जब फसल पक्की तब किसानों को उम्मीद थी की गेहूं के भाव इस बार 2600 से 2700 रुपए प्रति क्विंटल से नीचे नहीं आएंगे. परंतु ऐसा नहीं हुआ.

पांच राज्यों में किस रेट पर बिक रहा गेहूं

हरियाणा में गेहूं न्यूनतम 2425 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम 2435 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. अगर औसतन कीमत की बात करें तो यह भाव 2425 रुपए प्रति क्विंटल है. राजस्थान की मंडियो में भी गेहूं बड़े पैमाने पर आ रहा है. यहां न्यूनतम 2300 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम 2800 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं बिक रहा है. प्रदेश की राजधानी जयपुर में गेहूं 2410 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. पूरे प्रदेश में गेहूं के औसत मूल्य पर बात करें तो यह आंकड़ा 2514 रुपए प्रति क्विंटल है.

बाजार से मिली सूचना के मुताबिक, पंजाब में गेहूं न्यूनतम 2425 रुपए प्रति क्विंटल से लेकर अधिकतम 2435 रुपए प्रति क्विंटल पर बना हुआ है. यहां का औसत भाव 2425 रुपए प्रति क्विंटल है. पंजाब में भी बड़े स्तर पर गेहूं का उत्पादन होता है. उत्तर प्रदेश में फिलहाल गेहूं न्यूनतम 2200 रुपए प्रति क्विंटल और अधिकतम 2650 रुपए प्रति क्विंटल बिक रहा है. इसके अलावा गोरखपुर, लखनऊ, मिर्जापुर, पीलीभीत में गेहूं 2460 रुपए से लेकर 2425 रुपए प्रति क्विंटल के बीच बिक रहा है.

मुंबई में गेहूं की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही

मध्य प्रदेश में गेहूं का औसत भाव 2522 रुपए प्रति क्विंटल बना हुआ है. वही राज्य में न्यूनतम 2258 रुपए और अधिकतम 3230 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का भाव चल रहा है. भोपाल में 2900 खंडवा में 2610 जबलपुर में 2318 उज्जैन में 2550 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं का भाव देखने को मिल रहा है. मुंबई में गेहूं की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रही है. यहां गेहूं का औसत भाव 4500 रुपए प्रति क्विंटल है. जिसमें न्यूनतम ₹3000 प्रति क्विंटल और अधिकतम ₹6000 प्रति क्विंटल बिक रहा है. महाराष्ट्र में ताजा बाजार कीमतों की बात करें तो औसत रेट 3044 रुपए प्रति क्विंटल है.

News Hub