राहुल ने घोषित किया पंजाब सीएम का नाम?

THE CHOPAL
पंजाब| चुनाव से पूर्व पंजाब में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चल रहे विवाद पर कांग्रेस ने स्टॉप लगा दिया है क्योंकि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पंजाब के मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी है और स्पष्ट किया है की कांग्रेस की तरफ से मुख्यमंत्री का चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी होंगे।
उन्होंने लुधियाना में एक वर्चुअल रैली को सम्बोधित करते हुए कहा की कांग्रेस में हीरो की कमी नहीं है मैं 2004 से राजनीति का हिस्सा हूँ। मेरे पास अब थोड़ा अनुभव है। पंजाब के सीएम का नाम घोषित करना मुश्किल काम था लेकिन हमने यह किया। लोग हमारी पार्टी पर आरोप लगा कर उसे बदनाम करने का काम कर रहे हैं। नेता तब राजनेता बनता है जब वह संघर्ष करता है पार्टी की और से पंजाब कांग्रेस के सीएम के चेहरे चरणजीत सिंह चन्नी ही रहेंगे।
राहुल के इस बयान के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा राहुल पार्टी के बब्बर शेर हैं। उन्होंने मुझे यहां आने का मौका दिया और यह प्रचार करवाया। मैं उनका कर्जदार हूँ। मैं ताउम्र राहुल गांधी का शुक्रिया अदा करू तो कम है। वहीं उन्होंने जिसका भी नाम सीएम पद के लिए घोषित किया है वह सोंच समझकर किया होगा। मुझे उनका फैसला स्वीकार है।