The Chopal

काले टमाटर से चमकेगी भारतीय किसानो की किस्मत, इसकी खेती से मालामाल हुए यहा के किसान , पढ़ें रिपोर्ट

   Follow Us On   follow Us on
black tomato, black tomato cultivation, black tomato price, how to grow black tomato, tomato farming, agriculture news, farmer news,काले टमाटर, काले टमाटर की खेती, काले टमाटर की कीमत, काले टमाटर की खेती कैसे होती है, टमाटर की खेती, एग्रीकल्चर न्यूज, किसान न्यूज"x

The Chopal, खेतीबाड़ी डेस्क: टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे भारतीय रसोई में आप जरूर देखेंगे. किसी भी भारतीय घर में आप चले जाइए वहां बनने वाली हर सब्जी में आपको टमाटर जरूर देखने को मिल जाएगा. टमाटर का इस्तेमाल चटनी में, चोखा में और तरह तरह के सूप में कई जगह भी होता है. हालांकि, ये सब अभी तक सिर्फ लाल टमाटरों से होता था. लेकिन अब बाजार में काले टमाटर (Black Tomato) आने को तैयार हो रहे हैं. ये काले टमाटर किसानों की किस्मत में सफलता और समृद्धी के रंग भी भर देंगे. इनती डिमांड भारत समेत अब पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ी है. चलिए आपको बताते हैं इन टमाटरों के फायदे और इन्हें भारतीय किसान अपने खेतों में कैसे लगा सकते हैं उसके तरीके.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सरकारी बैंक SBI दे रहा इस स्कीम के तहत 25 लाख का लोन, बस चाहिए ये दस्तावेज

कहां होगी काले टमाटर की खेती

काले टमाटर की खेती के लिए गर्म जलवायु सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसकी खेती के लिए मिट्टी का PH लेवल 6 से 7 के बीच होना चाहिए. उत्तर भारत के कई इलाकों में काले टमाटर की खेती बड़े आराम से भी हो सकती है. कहा जाता है कि इस टमाटर में नॉर्मल टमाटर के मुकाबले ज्यादा विटामिन सी भी होता है और इसके सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर होती हैं. किसानों के लिए बड़ी बात ये है कि काले टमाटर की बाजार में कीमत लाल टमाटर से कहीं अधिक है और इसकी डिमांड भी आजकल खूब भी हो रही है.

भारत में सबसे पहले काले टमाटर की खेती इन देशों हुई

ऐसे देखा जाए तो ये फसल यूरोप की है. इंग्लैंड में काले टमाटर की खेती सबसे पहले शुरू भी की गई, इसे यहां सुपर फूड भी कहा जाता है. लेकिन अगर भारत की बात करें तो यहां काले टमाटर की खेती सबस पहले हिमाचल प्रदेश में भी शुरू हुई. यहां के किसान आज भी काले टमाटर की खेती करते हैं. इसके बीज पहले विदेश से सीधे मंगाए जाते थे, लेकिन जब से हिमाचल प्रदेश में इसकी खेती शुरू हुई, काले टमाटर के बीज भारतीय बाजार में भी बड़े आराम से मिल जाते हैं.

यह भी पढ़ें: राजस्थान में शर्मशार करने वाली घटना, इस जिले में आम तोड़ने पर पीट कर मौत, जानें पूरा मामला