खुशखबरी! राजस्थान में ऊंट पालने वाले किसान को मिलेगी 10 हजार रूपये, फटाफट यहां करें आवेदन
THE CHOPAL - आप को बता दे की राजस्थान में ऊंट पालन से बहुत बड़ी संख्या में ग्रामीण जीवनयापन भी कर रहे हैं. आप को बता दे पशुपालन विभाग की तरफ से की किसान और पशुपालक आर्थिक तौर पर मजबूत भी हो सके, इसके लिए उन्हें आर्थिक मदद भी दी जा रही है.राजस्थान राज्य में ऊंटों की घटती संख्या को गंभीरता से लेते हुए अब "उष्ट्र संरक्षण योजना के तहत टोडियों (ऊंट के बच्चे) के जन्म के समय पर 5000-5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उन्हे दो किश्तों में पशुपालकों को देने का फैसला अब किया है.
पंजीकरण और टैगिंग -
आप को बता दे की पशुपालन विभाग के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने जानकारी देते हुए उष्ट्र संरक्षण योजना एवं वेब एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए यह कहा कि इस एप्लीकेशन में ऊंट पालक का पंजीकरण, पशु चिकित्सक द्वारा ऊंटनी व टोडियो की टैगिंग तथा जिला स्तरीय वित्तीय स्वीकृति का प्रावधान भी किया गया है.
ALSO READ - खुशखबरी! नैनो यूरिया के छिड़काव पर सरकार देगी पूरे 20 हजार का इनाम, किसान करें बस ये छोटा सा काम
टोडियों का किया जा सकता है पंजीकरण -
आओ को बता दे की अब ऊंट पालक 1 NOV. या उसके बाद जन्मे टोडियों का इस योजना के अंतर्गत 28 FEB. तक पंजीकरण भी करवा सकते हैं. 2 माह तक के टोडिये के ऊंट पालक इस योजना के द्वारा आवेदन कर सकेंगे. यह पंजीकरण ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए से किया जा सकेगा व किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर आवेदक नजदीकी ई मित्र व पशु चिकित्सा केंद्र के अधिकारियों से मदद भी ले सकते है.
आवेदन -
आप को बता दे की 10000 रुपये की प्रोत्साहन राशि इच्छुक को ऊंट पालक वेबसाइट www.pashuaushadh.com/iomms पर जाकर निर्धारित आवेदक अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. पशुपालन विभाग के सत्यापन के बाद में ही पशुपालक के खाते में दोनों किस्तों में ये राशि जमा कर दी जाएगी.
ALSO READ - राजस्थान के पेंशनधारको को गहलोत सरकार की तरफ से बड़ी सौगात, अब बिना झंझट मिलेगी पेंशन
