The Chopal

H3N2 Virus: इन्फ्लूएंजा वायरस के राजस्थान के SMS अस्पताल जयपुर में 54 केस मिले, जानें लक्षण और बचाव के उपाय

   Follow Us On   follow Us on
इन्फ्लूएंजा वायरस के राजस्थान के SMS अस्पताल जयपुर में 54 केस मिले

THE CHOPAL (जयपुर) - भारत देश के अलग अलग राज्यों के साथ अब राजस्थान में भी H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में काफी तेजी से बढ़ोतरी भी हो रही है। अस्पतालों में बहुत बड़ी संख्या में मरीज खांसी-बुखार की शिकायत को लेकर पहुंच भी रहे हैं। SMS मेडिकल कॉलेज ने अब तक H3N2 इन्फ्लूएंजा के 54 पॉजिटिव केस आने के बात भी कही है। बता दे की लेकिन रोजाना महज 15 से 20 लोगों की ही सेम्पलिंग अब तक की जा रही है। आपको बता दे की चिकित्सकों के मुताबिक विशेष एहतियात बरत कर इस फ्लू से बचा भी जा सकता है। बता दे की हरियाणा और कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में भी काफी तेजी से H3N2 इन्फ्लूएंजा के मामलों में बढ़ोतरी भी देखी जा रही है।बता दे की प्रदेशभर के अस्पतालों में इस फ्लू के मरीज पहुंच भी रहे हैं। राजस्थान प्रदेश के सबसे बड़े जयपुर स्थित SMS अस्पताल में भी रोजाना बहुत बड़ी संख्या में मरीज पहुंच भी रहे हैं। चिकित्सकों के मुताबिक OPD में आने वाला हर तीसरा से चौथा मरीज इस वायरस या फिर इससे जुड़ते लक्षणों वाले ही पहुंच रहे हैं। 

ALSO READ - कच्ची हरी गेहूं की फसल ख़रीद रही यह कंपनी, क्वालिटी जांच के बाद होता है सौदा

डॉक्टर्स के मुताबिक ये वायरस फ्लू श्रेणी का है -

SMS अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पुनित सक्सेना के अनुसार मरीज नाक बंद, जुखाम, गले में दर्द और बुखार के शिकायत को लेकर अस्पताल पहुंच भी रहे हैं।  डॉ. पुनित सक्सेना ने  बताया कि H3N2 इन्फ्लूएंजा के मरीजों में तेज बुखार के बाद लंबे VKT तक खांसी चलने की शिकायत भी होती है। उन्होंने बताया कि अभी अधिकतर माइल्ड केस भी आ रहे हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक ये वायरस फ्लू श्रेणी का है। मौसम में बदलाव के साथ इसके मरीजों की संख्या में भी इजाफा भी हो रहा है.

ALSO READ - राजस्थान रोडवेज की तरफ से स्कूली विद्यार्थियों के बड़ी घोषणा, एक अप्रेल से लागू होगी

वायरस के बचा जा सकता है -

SMS अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पुनित सक्सेना के अनुसार एहतियात बरत के इस वायरस के बचा भी जा सकता है। आपको बता दे की इस वायरस से बचने के लिए सर्दी-खांसी के मरीजों से दूरी भी बनानी जरूरी हैं। बता दे की लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग रखनी जरूर चाहिए। भीड़ में मास्क का उपयोग भी जरूर करना भी चाहिए। इस वायरस की वजह से मरीजों की मौत की खबर आने के बाद चिंताएं भी अब बढ गई है. मौसम में होने वाले इस  बदलावों के कारण सर्दी-खासी-बुखार के मरीजों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ती भी जा रही है।