The Chopal

Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी दिखी, सचिन पायलेट ने मांगा हाईकमान से ये जवाब

   Follow Us On   follow Us on
राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी दिखी

THE CHOPAL - आपको बता दे की सचिन पायलट ने राजस्थान में 25 सितंबर को हुए घटनाक्रम का मुद्दा फिर से उठाया भी है।  सचिन पायलट ने यह कहा कि सोनिया गांधी की अवहेलना करने वालों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई । बता दे की अगर आलाकमान के फैसलों के समानांतर इस प्रकार से वैकल्पिक सरकारों के चलन को काफी कम करना है तो आलाकमान को राजस्थान मामले में समय से पहले जल्द से जल्द फैसला लेना भी जरूरी हैं। सचिन पायलट ने यह कहा कि कांग्रेस पार्टी की अनुशासनात्मक समिति ही ये सभी बेहतर तरीके से बता भी सकती है कि आखिरकार अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है. 

ALSO READ - राजस्थान में एक बार फिर आंधी-तूफान के साथ ओलावृष्टि अलर्ट जारी, जाने अपडेट

राजस्थान से जुड़े इस मामले में पायलट ने ये भी यह कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से हाईकोर्ट में जो हलफनामा भी दिया गया है. उसके अनुसार इस्तीफे स्वैच्छा से नहीं दिए गए थे। इसलिए उसे स्वीकार भी नहीं किया गया. तो फिर ये सवाल उठता है कि आखिर किसके दबाव में ये इस्तीफे दिए गए थे. सचिन पायलट ने कहा कि इस साल के अंत में चुनाव भी है. हम इन चुनावों के करीब जा भी रहे है। राजस्थान का यह  बजट भी पेश अभी हो चुका है. 

ALSO READ - Rajasthan: राजस्थान की भरतपुर मंडी में अधिक रेटों के चलते पड़ोसी जिलों से सरसो की बंपर आवक, जानें आज का भाव

सचिन पायलट ने कहा कि पार्टी के लिए अनुशासन सबसे जरूरी है. फिर चाहे वह छोटा नेता हो या फिर बड़ा नेता. यही बात अगर हमारे प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा यह कह भी रहे है. उस वक्त CLP की बैठक सोनिया गांधी ने बुलाई भी थी। राजस्थान कांग्रेस के सभी विधायकों को उसमें शामिल भी होना था। आपको बता दे की ऐसे में समानांतर बैठक करने से यह साफ है कि अनुशासनहीनता भी हुई। बता दे की आदेशों की भी पालना नहीं की गई.