राजस्थान में परिवहन विभाग का बड़ा कदम, रोडवेज बसों में होगी वीडियोग्राफी
Rajasthan Roadways Videography : राजस्थान रोडवेज बसों को लेकर परिवहन विभाग नया प्लान शुरू किया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम लगातार घाटे में चल रहा है। इस घाटे की स्थिति से परिवहन विभाग को उभारने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है।

Rajasthan Roadways News : राजस्थान में रोडवेज विभाग निरंतर घाटे में चल रहा है। प्रदेश में घाटे में चल रहे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम को घाटे की स्थिति से उभारने के लिए निगम की तरफ से बड़ा प्लान किया गया है। राजस्थान में निगम की अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक श्रेया गुहा के दिशा निर्देशों के अनुसार राजस्थान के सभी रोडवेज डिपो को कार्यकारी निदेशक यातायात ज्योति चौहान की तरफ से फरमान जारी कर दिया गया है.
वीडियोग्राफी करना अनिवार्य
राजस्थान में अब रोडवेज बसों में चेकिंग के समय फ्लाइंग दस्तों को नई व्यवस्था के अनुसार कार्य करना होगा. उड़नदस्तों को बसों की चेकिंग करते समय अब वीडियोग्राफी करना अनिवार्य होगा. रोडवेज बस की टिकट चेकिंग करते समय फ्लाइंग दस्तों को बस में चढ़ते समय से लेकर उतरते समय तक पूरी वीडियो बनवानी होगी.
अनियमितता तथा होगी खत्म
प्रदेश में रोडवेज बसों के चालक-परिचालक और बसों में टिकट चेकिंग करने वाले उड़नदस्तों के बीच एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाते रहते हैं. टिकट चेकिंग के दौरान होने वाली वीडियोग्राफी से इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. बसों में टिकट चेकिंग करने वाले जांच दलों के अधिकारियों और कर्मचारियों की मनमर्जी वीडियोग्राफी होने से काफी हद तक कम हो जाएगी. इसलिए राजस्थान के सभी रोडवेज डिपो को नया फरमान जारी कर दिया गया है.
नए दिशा निर्देशों के अनुसार होगा काम
राजस्थान में रोडवेज बसों में अब नए दिशा निर्देशों के तहत काम किया जाएगा. राजस्थान रोडवेज की बसों में टिकट चेकिंग के दौरान अब यात्रियों की संख्या की गिनती करके कार्य प्रणाली नहीं की जाएगी बल्कि बस में मौजूद सभी यात्रियों के टिकट का निरीक्षण किया जाएगा. बसों में स्टेटस रिपोर्ट के माध्यम से जांच की कार्रवाई नहीं की जाएगी. रोडवेज बसों में सभी यात्रियों के टिकट चेक होने के बाद कंडक्टर की ईटीआईएम मशीन से निकलने वाली ओके रिपोर्ट की दो प्रतियां निकल जाएगी. इसके बाद इन प्रतियां पर चालक परिचालक के साथ-साथ निरीक्षक दल के हस्ताक्षर होने अनिवार्य होंगे.
सांठगांठ का खेल होगा खत्म
रोडवेज बस के कंडक्टर को हस्ताक्षर की हुई एक प्रति सौंपी जाएगी। प्रदेश में जारी हुए नए दिशा निर्देशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. राजस्थान में रोडवेज के चालक परिचालकों ने चेकिंग के दौरान जांच दलों की तरफ से परेशान करने की शिकायत पहले भी मिल चुकी हैं। नई व्यवस्था लागू होने से सांठगांठ की व्यवस्था खत्म हो जाएगी. अब बसों की चेकिंग के दौरान फ्लाइंग दस्ते और चालक परिचालक के बीच किसी भी प्रकार के समझौते होने का खेल खत्म हो जाएगा.