The Chopal

अजमेर में 55 लाख रुपए से बनेगी 2 महत्वपूर्ण सड़कें, सफर होगा सुगम

   Follow Us On   follow Us on
अजमेर में 55 लाख रुपए से बनेगी 2 महत्वपूर्ण सड़कें, सफर होगा सुगम

Ajmer News: विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में 55 लाख रूपए की लागत से बनने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इन सड़कों के निर्माण से यातायात सुगम होगा एवं आमजन को राहत मिलेगी। श्री देवनानी ने कहा कि इस क्षेत्र मेें विकास की गति निरन्तर बनी रहेगी।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने रविवार को बजट घोषणा के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की जाने वाली दो महत्वपूर्ण सड़कों  के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। इसके तहत वार्ड संख्या 2 में रामदेव मन्दिर से मंगलम अपार्टमेन्ट तक 33.50 लाख रूपए की लागत से एवं कोटड़ा मुख्यमार्ग से पसन्द नगर चौराया होते हुए 21.50 रूपए की लागत से सड़क का कार्य करवाया जाएगा।

श्री देवनानी ने कहा कि अजमेर उत्तर में विकास कार्यो की यह गति निरन्तर बनी रहेगी। विकास कार्यो में धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। राज्य सरकार के दो बजट में अजमेर को सैकड़ाें करोड़ रूपए की सौगात मिली है। अजमेर में आईटी पार्क, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी, सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक, स्पोट्र्स कॉलेज, स्पोट्स अकेडमी, रिंग रोड़ की डीपीआर, सेटेलाइट अस्पताल सहित कई महत्वपूर्ण सौगातें मिली है। इससे अजमेर और अधिक विकसित होगा।