Valentines Week Love Story: राजस्थान प्रदेश का ये न्यायिक अधिकारी 13 फरवरी को करेगा 'समर्पण', 17 को इस कारण होगी कैद
THE CHOPAL (जयपुर) - आप को बता दे की वैसे तो प्यार करने का कोई खास महीना या कोई खास दिन नहीं होता. लेकिन आप को बता दे की फरवरी को प्यार वाले महीने का दर्जा दिया गया हैं। फरवरी महीना प्यार वाले महीने के नाम से भी जाना जाता है.अप को बता दे की इसीलिए तो 7 से 14 फरवरी तक प्रेमी जोड़ों को कुछ-कुछ होने भी लगता है. इस Valentines Week को खास बनाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे से प्यार का इजहार भी करते हैं। इस Valentines Week को हर कोई खास बनाना चाहता है. आज हम आपको ऐसी ही कहानी राजधानी जयपुर के एक न्यायिक अधिकारी के बारे में बताएगे , जो अब इस खास हफ्ते को और खास बनाने के लिए विवाह करने जा रहे हैं. 7 से 14 FEB. प्रेमी प्रेमिका के लिए बेहद खास दिन हो जाते हैं और इसे और भी खास बनाने के लिए अब राजस्थान न्यायिक सेवा (RJS) के अधिकारी रणवीर चौधरी ने अपनी सगाई की तारीख भी 13 FEB. रखी है. आप को बता दे की रणवीर अपनी होने वाली पत्नी के साथ अब विवाह की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें - Mustard: देश के इस राज्य में 50 लाख टन सरसों के उत्पादन का पूर्वानुमान, सरसों का भाव MSP से ऊपर रहने के आसार
पिता को बेटे पर नाज -
आपको बता दें RJS रणवीर चौधरी के पिता रामस्वरूप चौधरी भी सरकारी अफसर रहे हैं । रामस्वरूप चौधरी बीएसएनल से रिटायर्ड अफसर हैं. रामस्वरूप चौधरी जी ने बताया कि इस बदलते वक्त में युवा अपनी पसंद से ही शादी विवाह करते हैं, लेकिन एक न्यायिक अधिकारी होते हुए भी रणबीर ने अपने माता पिता की पसंद को ज्यादा अहमियत दी, इससे आजकल के बच्चों को भी अधिकारी रणवीर चौधरी से कुछ सीखना चाहिए.
चित्तौड़गढ़ में पोस्टिंग -
आप को बता दे की रणवीर चौधरी फिलहाल चित्तौड़गढ़ जिले में बतौर न्यायिक अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं और उनकी होने वाली पत्नी जयपुर जिले के शाहपुरा की रहनेवाली अंजुलिका हैं. 13 FEB. को सगाई के बाद 17 FEB को दोनों शादी करने जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Rajasthan Mausam: राजस्थान के इन जिलों में अगले 48 घंटे बदलेगा मौसम, जानें IMD का ताजा पूर्वानुमान
