The Chopal

भारत मे एंट्री करने को तैयार है डिजिटल मुद्रा

   Follow Us On   follow Us on
DIGITAL CURENCY

THE CHOPAL

स्पेशल| भारत जो की डिजिटल मुद्रा को लेकर इस वक़्त सुर्खियों में है। सभी को इस मुद्रा का बेसब्री से इंतजार है वहीं खबर मिल रही है की वर्ष 2023 के आरंभिक काल मे भारत को उसकी डिजिटल मुद्रा प्राप्त हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक यह मुद्दा किसी निजी कंपनी के संचालन वाले इलेक्ट्रॉनिक वॉलेट जैसी ही होगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा था की जल्द ही भारत मे आरबीआई के समर्थन वाला डिजिटल रुपया पेश किया जाएगा। सूत्रों का कहना है की इस डिजिटल मुद्रा में भारतीय करेंसी की तरह अंक होंगे और यह अभी की फ्लैट मुद्रा से बिल्कुल भिन्न नहीं होगी। वहीं डिजिटल मुद्रा को चलन इकाइयों में शामिल किया जाएगा।

बता दे अगले वित्त वर्ष तक डिजिटल मुद्रा भारत मे अपनी दस्तक दे देगी। रिजर्व बैंक द्वारा विकसित डिजिटल रुपया ब्लॉकचेन सभी तरह के लेनदेन का पता लगाने में सक्षम होगा. निजी कंपनियों के मोबाइल वॉलेट में फिलहाल यह प्रणाली नहीं है।

News Hub