आधा दर्जन दलित महिलाओं को पुजारी ने मंदिर में प्रवेश से रोका
Mar 4, 2022, 08:18 IST

मध्यप्रदेश| देश आज जहां विकास की सीढ़ी चढ़ रहा है लोग संवैधानिक अधिकारों की बात कर रहे है। वही आज भी एक वर्ग ऐसा है जिसे जाति के नाम पर शोषण झेलना पड़ता है। लोग उस वर्ग का तिरस्कार करते हैं। खबर मध्यप्रदेश के खरगोन की है जहां आधा दर्जन दलित महिलाओं को पूजा करने से दबंगों ने रोक दिया। मामले का वीडियो दलित महिला ने मौके पर बना लिया जिसमें देखा जा सकता है कि मंदिर के पुजारी व कुछ महिलाएं उन्हें मंदिर में प्रवेश करने व पूजा करने से रोक रही है।
घटना का वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गांव में बवाल मच गया दलित संगठन सड़क पर उतर आया और हंगामा करने लगा। मामले को बिगड़ता देखकर मेनगांव थाना पुलिस टेमला गांव पहुंची और उसने मंदिर के पुजारी व दो महिलाओं के ऊपर मामला दर्ज किया है। जानकारी के लिए बता दें टेमला वही गांव है जहां से भाजपा के पूर्व कृषि मंत्री बालकृष्ण पाटीदार का निवास रहा है।