बांदा शहर को मिलेगी जाम से राहत, 20 करोड़ में बनेगी फोरलेन सड़क
Banda News :उत्तर प्रदेश के इस शहर को जाम से मुक्त करने का प्लान बनाया जा रहा है। जिसके तहत 20 करोड रुपए खर्च करें 900 मीटर लंबी फोर लाइन सड़क का निर्माण किया जाएगा। सड़क पर डिवाइड और रोड लाइट भी लगाए जाएंगे जिस वजह से शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश सरकार अपने महानगरों को जाम से मुक्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। जिसके तहत बांदा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने की ओर सुंदरीकरण में दिशा देने के लिए लोक निर्माण विभाग ने अहम फैसला लिया है। इसमें बांदा लोक निर्माण विभाग 20 करोड रुपए खर्च कर 900 मीटर लंबी तथा 16 मीटर चौड़ी फोर लाइन सड़क का निर्माण करने जा रहा है।
यूपी के बांदा में 900 मीटर लंबे सड़क का निर्माण कचहरी तिराहा से मुक्तिधाम गेट तक किया जाएगा। विभाग द्वारा इस पर करीबन 20 करोड रुपए खर्च किए जाएंगे। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने सडक के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर शासन को सौंप दिया है। जिसके बाद शासन की ओर से जल्द ही मंजूरी मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सड़क को डिवाइडर में रोड लाइट के साथ बनाया जाएगा। इससे शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में नगरों की तर्ज पर बांदा का भी विकास किया जा रहा है। महाराणा प्रताप चौक से कचहरी तिराहे तक फोरलेन सड़क बनाई जा रही है। इसके लिए शासन ने करीबन 7 करोड रुपए बजट मंजूर किया है। का निर्माण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही अक्टूबर महीने तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं अब सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी की पहल पर कचहरी तिराहा अशोक लाट से मुक्तिधाम गेट तक 900 मीटर सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इस सड़क को फोर लाइन किया जाएगा। फिलहाल मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर के करीब है, जिसे बढ़ाकर 16 मीटर चौड़ा किया जाएगा।
सड़क के बीच में डिवाइड का निर्माण किया जाएगा तथा उसमें पौधे लगाए जाएंगे। लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड से शासन ने इसके लिए प्रस्ताव तथा एस्टीमेट मांगा था। इस एक्शन ने भेज दिया है। इस सड़क का निर्माण करीबन 20 करोड रुपए खर्च कर किया जाएगा। इसी महीने बजट को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। आधिकारिक दावे के अनुसार कार्य को 4 महीने में पूरा कर लिया जाएगा। इसका निर्माण हो जाने से शहर को जाम और अतिक्रमण से मुक्ति मिलेगी। इससे शहर की सुंदरता बढ़ेगी।
पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता तेज प्रताप सिंह ने बताया पहले इस सड़क के लिए जिले में महाराणा प्रताप चौक से अशोक लाट तक सुंदरीकरण में चौड़ीकरण की योजना बनाई गई थी। परंतु अब शासन ने अशोक लाट से मुक्तिधाम गेट तक के लिए इन्वेस्टमेंट प्रस्ताव मांगा है। जिसे पूरा कर प्रशासन को सौंप दिया गया है। जल्द ही मार्ग के निर्माण कार्य को शुरू कर दिया जाएगा