बदायूं में बनेगा नया बायपास और सड़क का होगा चौड़ीकरण, नही लगेगा ट्रैफिक जाम
Budaun News : उत्तर प्रदेश में योगी सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर को काफी बढ़ावा दे रही है। राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है ये परियोजनाएं लोगों के लिए कारगर साबित हो रही है। इसी बीच लोगों को जाम से निजात देने के लिए बदायूं में नया बाईपास बनाने का प्लान बनाया जा रहा है।
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश में बदायूं के कछला में नया बाईपास बनाने का प्लान तैयार किया जा रहा है। बाईपास के निर्माण हो जाने से लोगों को जाम में नहीं फंसना पड़ेगा। गंगा स्नान करते समय लोगों को घंटे तक जाम में फंसना पड़ता था। अब बाईपास बन जाने से उन्हें जाम में नहीं फंसना पड़ेगा।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा मेरठ-बरेली सड़क पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत तीसरे फेज में कासगंज-बदायूं रोड पर काम किया जाएगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। बरेली से बदायूं होते हुए मथुरा जाने वाले इस हाइवे को नेशनल हाईवे 530 बी नाम दिया गया है।
इस मार्ग को बरेली में नेशनल हाईवे 24 लखनऊ दिल्ली से जोड़ा जाएगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी के मुताबिक कछला में सड़क की चौड़ाई उनके मानक के अनुरूप नहीं है। इसलिए वहां घंटो भर जाम लगा रहता है। ऐसे में जाम से निजात दिलाने के लिए कछला में 2.5 किलोमीटर लंबे बाईपास का निर्माण किया जाएगा। ताकि स्थानीय लोगों को हाईवे के निर्माण होने से कोई परेशानी ना हो। बाईपास कस्बे के दाएं तरफ बनाया जाएगा। जिससे कि बदायूं से कछला होते हुए कासगंज को जाने के लिए लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
तीसरे फेज में खर्च किए जाएंगे 1085.57 करोड रुपए
बदायूं में तीसरे फेज के अंतर्गत सड़क का चौड़ीकरण, छोटी पुलिया, बाईपास, कछला में एक ब्रिज का निर्माण करने सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। इसके तहत प्रशासन ने 1085.47 करोड रुपए स्वीकृत मंजूर की है। इसके तहत जमीन अधिग्रहण का काम किया जा रहा है।
कछला पुल से जुड़ेगा बाईपास
बदायूं से सीधा कछला पूल होते हुए कासगंज आगरा की तरफ वहां जाते हैं। अब बाईपास के बन जाने से वाहनों को थोड़ा घूम कर जाना होगा, परंतु रास्ता सीधा पुल पर ही जाकर जुड़ेगा। इस बाईपास के निर्माण हो जाने से हादसों में कमी आएगी। क्योंकि कछला की आबादी करीबन 10 हजार या महीने में 8 से 10 हादसे हो जाते हैं। ऐसे में बाईपास के निर्माण होने से सुबह के लोगों को काफी राहत मिलेगी। गंगा स्नान के साथ ही गुरु पूर्णिमा तथा जन्माष्टमी जैसे त्योहारों पर लगने वाले जाम से भी छुटकारा मिलेगा।