BSNL के इस 107 रुपये वाले प्लान के आगे जिओ व एयरटेल नतमस्तक, सस्ते रेट में हाई स्पीड इंटरनेट समेत मिलेंगे ये लाभ

The Chopal, नई दिल्ली, तकनीक ब्यूरो: भारत की सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) इन दिनों रिलायंस जियो (Reliance Jio) और एयरटेल (Airtel) जैसी कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देने के लिए एक से बढ़ कर एक सस्ते प्लान पेश कर रही है। इन प्लान में लोगों को काफी सस्ती कीमतों पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हाई स्पीड डेटा का लाभ भी मिलता है। इसके साथ अगर आपका मोबाइल डुअल सिम वाला है तो आप BSNL के सिम को इस प्लान के साथ दूसरे सिम के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसी नजरिए से कंपनी ने अपने ग्राहकों को लिए 107 रुपये का बेहद ही सस्ता प्लान भी पेश किया है। आइये जानते हैं इस प्लान से जुड़ी तमाम डिटेल्स।
BSNL का मात्र 107 रुपये वाला प्लान
BSNL के सस्ते 107 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को कॉलिंग के लिए 200 मिनट और इंटरनेट चलाने के लिए 3 जीबी हाई स्पीड डेटा की सुविधा भी मिलेगी। और इस प्रीपेट प्लान की वैलिडिटी 35 दिनों तक की है। इस हिसाब से BSNL के इस बेहद ही सस्ते प्लान में ग्राहकों को एक महीने से 5 दिन ज्यादा वैलिडिटी का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में BSNL ट्यून का लाभ भी साथ मिलता है। BSNL का यह प्लान ग्राहकों के लिए काफी शानदार भी साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको रोजाना 3 रुपये से भी कम का खर्च वहन करना पड़ता है।
Also Read: यूपी के किसानों के लिए योगी सरकार बड़ी राहत, मुआवजे के बाद गेहूं खरीद के लिए यह आदेश जारी
क्यों खास है BSNL का ये प्लान
BSNL के सस्ते 107 रुपये वाले प्लान से मिलने वाले लाभ से यह समझा जा सकता है कि यह आपके सेकेंडरी सिम बनने के लिए काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। इस प्लान में आपको मंथली बेसिक बेनिफिट भी मिलते हैं और साथ ही इसकी वैलिडिटी भी एक महीने से 5 दिन अधिक है। एक लिहाज से देखें तो BSNL के इस प्लान में आपको सिम को एक्टिवेट रखने के लिए रोजाना के केवल 3 रुपये ही खर्च करने की जरूरत पड़ेगी।