The Chopal

Cooler में इस सेटिंग्स से दोगुनी हो जाएगी पावर, मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा

   Follow Us On   follow Us on
d

The Chopal: Cooler में इस सेटिंग्स से दोगुनी हो जाएगी पावर,  मिलेगी AC जैसी ठंडी हवा. गर्मियों को देखते हुए अगर आपने अभी-अभी कूलर निकाला लिया है लेकिन इसकी कूलिंग काफी कम है तो अब आपको आनन-फानन में नया कूलर खरीदने की जरूरत नहीं है. दरअसल कोई भी कूलर जैसे लंबे समय तक इस्तेमाल ना किया गया हो उसमें ऐसा देखने को मिलता है कि जब आप इसे चलाते हैं तो वह ठंडक नहीं देता है. तो इसके लिए आज हम कुछ सेटिंग्स लेकर आए हैं.

खस की घास किसी भी कूलर में सबसे जरूरी होती है क्योंकि जब पानी इस पर गिरता है और हवा अंदर आती है तभी आपको ठंडक महसूस होती है लेकिन कई बार आप ऐसा करते हैं कि इन्हें बदलवाना भूल जाते हैं. पुरानी घास लगवाने पर यह ठीक तरह से काम नहीं करती है और आपको ठंडक नहीं मिल पाती है लेकिन आप जब नई घास लग जाते हैं तब ठंडक काफी ज्यादा होती है.

Also Read:  Window और Split AC के अलावा भी आते है एयर कंडीशनर, जानिए कौन सा रहता है सबसे अच्छा

कूलर में इस्तेमाल होने वाला पंप आमतौर पर 1 साल ही चल पाता है और खराब हो जाता है ऐसे में जब सीजन की शुरुआत होती है आपको एक नया पंप खरीद लेना चाहिए जो ₹200 से लेकर ₹300 के बीच उपलब्ध है. इस पंप की पावर ही डिसाइड करती है की ठंडक इतनी अधिक होगी.

सीजन शुरू होते ही आपको सबसे पहले अपने कूलर की डीप क्लीनिंग करनी चाहिए और इसमें जमा गंदगी को निकल पाना चाहिए और हो सके तो इसे साफ करने के बाद कुछ देर धूप में रखना भी चाहिए इससे अंदर मौजूद बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं.

मेन फैन की सर्विसिंग ज्यादातर लोग नहीं करवाते हैं जिसकी वजह से बीच सीजन में ही फैन दिक्कत करने लगता है. इस दिक्कत की वजह से कूलिंग प्रभावित होती है और जरूरत के मुताबिक ठंडक नहीं मिलती है. सीजन शुरू होते इसकी सर्विसिंग करवा लेनी चाहिए.

Also Read: अब भूत-प्रेत पकड़ेगा यह डिवाइस, यहां से खरीद सकते है सस्ते में